ADVERTISEMENTREMOVE AD

कारपेंटर की गोली मारकर हत्या करने वाला लश्कर कमांडर मारा गया: जम्मू-कश्मीर पुलिस

पुलिस ने कहा कि हिंसा के बाद से घाटी में 10 मुठभेड़ों में 15 आतंकवादी और 11 नागरिक मारे गए हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के एक कारपेंटर की गोली मारकर हत्या करने वाले लश्कर-ए-तैयबा (LET) के कमांडर को मार गिराया गया है. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी मारा गया. 53 वर्षीय कारपेंटर सगीर अहमद अंसारी की पुलवामा में हत्या की गई थी.

पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में नवीनतम चरण की हिंसा के बाद से घाटी में 10 मुठभेड़ों में 15 आतंकवादी और 11 नागरिक मारे गए हैं. उन्होंने बताया कि शोपियां में ताजा गोलीबारी तब हुई जब सुरक्षा बलों ने वहां आतंकवादी मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में एक अभियान शुरू किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो हफ्ते में 15 आतंकी ढेर

महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने दो में से एक की पहचान आदिल अहमद वानी के रूप में की, जो जुलाई 2020 से एक्टिव था. कुमार ने कहा, "वानी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के शोपियां का जिला कमांडर था." उन्होंने कहा कि वानी अंसारी की हत्या में शामिल था. कुमार ने कहा, 'दो हफ्ते में अब तक 15 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है.

जिस दिन बिहार के बांका निवासी 30 वर्षीय अरविंद कुमार साह की श्रीनगर में हत्या हुई उसी दिन अंसारी की भी हत्या हुई थी. बिहार के मजदूर राजा रेशी और जोगिंदर रेशी की दो दिनों में हुए प्रवासी श्रमिकों पर तीसरे हमले में कुलगाम जिले के वानपोह में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

0

कश्मीर घाटी में तलाशी तेज

शनिवार 16 अक्टूबर को श्रीनगर के पास पंपोर में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने कहा कि उमर मुश्ताक खांडे और शाहिद खुर्शीद प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे और श्रीनगर में हालिया हत्याओं में सहयोगी थे. एक दिन पहले, पुलवामा और श्रीनगर में अलग-अलग उग्रवाद विरोधी अभियानों में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए थे.

सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीर घाटी में तलाशी तेज कर दी है, हालांकि टारगेट किलिंग्स के बाद प्रवासी मजदूरों ने इलाके को छोड़ना शुरू कर दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें