ADVERTISEMENTREMOVE AD

Latest News: पाकिस्तान: लेफ्टिनेंट जनरल असिम मुनीर ISI के नए डीजी

देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रायबरेली रेल हादसाः न्यू फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 5 की मौत

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आज सुबह 6 बजे रेल हादसा हुआ है. यहां हरचंदपुर के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं.

देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया घटना का खुद संज्ञान लिया और अफसरों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए.

यहां पढ़ें पूरी खबर

1:00 PM , 10 Oct

पाकिस्तान: लेफ्टिनेंट जनरल असिम मुनीर आईएसआई के नए डीजी

पाकिस्तान में लेफ्टिनेंट जनरल असिम मुनीर को इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का नया डायरेक्टर जनरल (डीजी) नियुक्त किया गया है. इससे पहले आईएसआई के पूर्व चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार इस पद पर थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:53 PM , 10 Oct

राजस्थान में राहुल गांधी के दौरे का दूसरा दिन

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान में दो दिन के दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन आज उन्होंने जयुपर के जवाहर सर्कल में युवा कांग्रेस राष्ट्रीय कार्यकारी की मीटिंग में हिस्सा लिया. इसके बाद राहुल बीकानेर भी जाएंगे और यूथ-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं बातचीत करेंगे.

0
9:04 AM , 10 Oct

जम्मू-कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग जारी

जम्मू कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आज दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. वोटिंग सुबह 6 बजे शुरू हुई और शाम 4 बजे तक होगी. दूसरे चरण में 13 जिलों के 384 वॉर्ड में चुनाव हो रहे हैं. इसमें कठुआ, किश्तवाड़, रेसाई, रामबन, उधमपुर, डोडा, श्रीनगर, बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, कुलगाम, अनंतनाग और बड़गाम जिले में मतदान होना है.

इन वार्डों से कुल 1,198 नामांकन दाखिल हुए हैं. जांच और नाम वापस लेने के बाद 1,095 उम्मीदवार मैदान में हैं.

एक अधिकारी ने कहा, "घाटी के 70 वार्डों में कोई मतदान नहीं होगा, क्योंकि यहां से कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ है." वोटिंग चार चरणों में होगी और इसके नतीजे 20 अक्टूबर को आएंगे.

9:04 AM , 10 Oct

आज से देशभर में नवरात्रि की धूम

पूरे देश में आज से नवरात्र शुरू हो गए हैं. लोग सुबह से ही दर्शन के लिए मंदिरों में जुटे हैं.

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और लखनऊ समेत देश के अलग-अलग मंदिरों में भक्तों की कतारें देखी जा सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 10 Oct 2018, 9:04 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×