ठाणे के शिलफाटा इलाके में लगी आग
ठाणे में मुंब्रा के शिलपाटा में खान कंपाउंट में एक गोदाम में आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है.
अफगानिस्तान में 58 तालिबान आतंकवादी ढेर
अफगानिस्तान के ओरूज्गान और कांधार प्रांतों के अलग-अलग हवाई और जमीनी हमलों में कम से कम 58 तालिबान आतंकवादी मारे गए और कई अन्य घायल हुए. अधिकारियों ने बताया कि ओरूज्गान प्रांत में 100 से अधिक तालिबानी आतंकवादियों ने दो सुरक्षा चौकियों पर हमला. जवाबी कार्रवाई में पुलिस और सेना के जवानों ने आतंकियों को ढेर कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
अगस्ता वेस्टलैंड केसः एसपी त्यागी और उनके भाई को बेल
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में पूर्व एयरफोर्स चीफ एसपी त्यागी और उनके भाइयों को जमानत दे दी है. कार्लो गेरोसा और जीआर हेश्के सहित अन्य आरोपी अदालत के सामने पेश नहीं हुए, इसलिए उन्हें जमानत नहीं दी गई है.
चीनी सेना ने अगस्त में तीन बार LAC को पार किया
अगस्त महीने के दौरान चीन की सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने सेंट्रल सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control - LAC) को तीन बार पार किया. जिसमें उत्तराखंड के बाराहोती में वे चार किलोमीटर तक भीतर आ गए थे. सूत्रों ने ये जानकारी दी है.
दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके
दिल्ली-एनसीआर, बिहार, पश्चिम बंगाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए.