स्वीडन में गोलीबारी, 5 घायल
स्वीडन के दक्षिणी भाग में स्थित माल्मो शहर में गोलीबारी में पांच लोग हताहत हुए हैं, हालांकि पुलिस ने इसके आतंकवादी घटना होने से साफ इनकार किया है. माल्मो पुलिस ने एक बयान में बताया कि पीड़ितों की मौजूदा स्थिति की अभी कोई सूचना नहीं है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हमला आतंकवादी घटना नहीं है.
ये भी पढे़ं- आखिर इन बाधाओं के रहते कश्मीर समस्या कैसे सुलझाई जाए?
CM केजरीवाल ने खत्म किया अपना धरना
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 9 दिन से चल रहे धरने को खत्म कर दिया है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस बात की जानकारी दी. सिसोदिया ने कहा,आईएएस अधिकारी बैठक में शामिल हुए, ऐसा संकेत दे रहे हैं कि उन्हें ऊपर से आदेश मिल गया है.
मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि 9 दिनों से एलजी आवास में बैठना धरना नहीं था, एलजी से मिलने का इंतजार था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
कश्मीर में मुठभेड़, दो आतंकी खत्म
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक सीआरपीफ जवान भी घायल हो गया. हालांकि आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन अभी भी जारी है.
क्राइम ब्रांच के पास पहुंचे दाती महाराज
दाती महाराज मंगलवार को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे. पुलिस दाती महाराज के खिलाफ रेप के आरोप की जांच कर रही है.
j&K: BJP-PDP गठबंधन टूटा
जम्मू कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी का गठबंधन टूट गया है. बीजेपी ने पीडीपी सरकार से समर्थन वापसी का ऐलान कर दिया है.