ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chaitra Navratri 2020: आज से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि

इस साल 25 मार्च से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2077 भी शुरू हो जाएगा. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नवरात्रि साल में दो बार मनाई जाती है. एक बार शारदीय नवरात्रि और एक बार चैत्र नवरात्रि होती है. हर साल चैत्र नवरात्रि चैत्र मास के शुक्लपक्ष को मनाई जाती है. इस साल चैत्र नवरात्रि 25 मार्च से शुरू हो रही है. 24 मार्च की दोपहर 2 बजकर 57 मिनट पर चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि शुरू हो रही है और यह 25 मार्च को 5 मिनट 26 मिनट तक रहेगी. चैत्र नवरात्रि के प्रारंभ होते ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी हो जाती है. इस साल 25 मार्च से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2077 भी शुरू हो गया है. चैत्र का महीना हिंदू नववर्ष का पहला महीना माना जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

24 मार्च की दोपहर में नवरात्रि शुरू होने की वजह से कलश स्थापना और पूजा अगले दिन यानी 25 मार्च की सुबह से की जाएगी. चैत्र नवरात्रि 25 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेंगे. नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के 9 रुपों की पूजा की जाती है.

इस साल 25 मार्च से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2077 भी शुरू हो जाएगा. 
Chaitra Navratri Dates 2020.
(फोटो- i stock)
0

जानिए किस दिन मां के किस रूप की होगी पूजा

इस साल 25 मार्च से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2077 भी शुरू हो जाएगा. 
When is Navratri Starting in March 2020.
(फोटो- i stock)

चैत्र मास में नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी मां की पूजा होती है. तीसरे दिन मां चंद्रघंटा, चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा होती है. पांचवें दिन मां स्कंदमाता, छठवें दिन मां कात्यायिनी , सातवें दिन मां कालरात्रि, नवरात्रि के आठवें दिन माता महागौरी और नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. ये नौ रूप माता दुर्गा के माने गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवरात्रि के पहले दिन होती है कलश स्थापना

इस साल 25 मार्च से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2077 भी शुरू हो जाएगा. 
Chaitra Navratri Kalash Sthapana Date 2020.
(फोटो- i stock)

नवरात्रि के पहले दिन विधि-विधान के साथ कलश स्थापना की जाती है. कलश में आम के पत्ते और जौ के दाने के साथ सूखा नारियल भी रखा जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×