ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

बाबरी केस: आडवाणी, जोशी, उमा भारती पर चलेगा आपराधिक साजिश का केस

बाबरी विध्वंस केस की सुनवाई की ताजा अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बाबरी विध्वंस केस में बीजेपी नेताओं की पेशी

स्नैपशॉट
  • बीजेपी लीडर लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती की लखनऊ में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेशी
  • बाबरी विध्वंस केस में सभी आरोपियों पर सीबीआई कोर्ट करेगी आरोप तय
  • 19 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने दिया था हर रोज केस की सुनवाई का आदेश
  • सुनवाई से पहले सीएम योगी ने की आडवाणी और जोशी से मुलाकात
2:46 PM , 30 May

सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बीजेपी के नेताओं -लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और 9 दूसरे आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश दिए.

आरोप आपराधिक साजिश के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी के तहत तय किए जाएंगे.
इससे पहले, सभी 12 आरोपियों ने खुद को बेकसूर बताया और अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज करने के लिए अदालत में एक अर्जी दाखिल की. कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए सभी 12 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया है. हालांकि,आरोपियों को हालांकि निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई है.ृ

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:25 PM , 30 May

कोर्ट ने सभी आरोपियों को दी जमानत

बाबरी विध्वंस केस में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने बीजेपी के दिग्गज नेता एलके आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत सभी 12 आरोपियों को निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. हालांकि इस मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है.

अयोध्या मामले में सभी 12 आरोपी कोर्ट में पेश हुए थे. इन सभी को कोर्ट ने जमानत दे दी है. सभी आरोपियों ने कोर्ट से आरोपों को खारिज करने की मांग की है.

0
12:49 PM , 30 May

जोशी और आडवाणी से मिलने पहुंचे सीएम योगी

बाबरी विध्वंस केस की सुनवाई की ताजा अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए
(फोटोः ANI)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले बीजेपी के सीनियर लीडर एलके आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मिलने वीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे. इस मुलाकात के बाद आज सीएम अयोध्या भी जाएंगे.

12:41 PM , 30 May

निर्दोष हैं हमारे नेताः नायडू

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि बीजेपी नेता निर्दोष हैं. उन्होंने कहा कि मामले की सुनवाई चल रही है इसलिए कोई भी टिप्पणी करना उचित नहीं है. नायडू ने कहा कि कानूनी कार्यवाही के बाद हमारे नेता इस मामले में बेदाग निकलेंगे.

बाबरी विध्वंस केस की सुनवाई की ताजा अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू (फोटोः ANI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 30 May 2017, 12:41 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×