देश में कोरोनावायरस से प्रभावित 75 जिलों को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. साथ ही इन जिलों में मेट्रो और अंतरराज्यीय बसें सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं.
कैबिनेट सचिव ने आज राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ कोरोनावायरस की स्थिति की समीक्षा की. जिन 75 जिलों में कोरोनावायरस के मामलों की पुष्टि हुई है उनमें सिर्फ जरूरी सेवाओं की अनुमति दी जाएगी.
राजस्थान, पंजाब के बाद उत्तराखंड भी 31 मार्च तक ‘लॉकडॉउन’
राजस्थान और पंजाब के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते 31 मार्च तक के लिए राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, "कोरोनावायरस के खिलाफ आज देखे गए देशव्यापी जनता कर्फ्यू के बाद हमने 31 मार्च तक पूरे राज्य में कर्फ्यू जारी रखने का फैसला किया है. हालांकि, आवश्यक सेवाएं, जैसे कि खाना और दवाइयां, सभी के लिए उपलब्ध होंगी."
हमने तय किया है कि इंटरसिटी और इंटरस्टेट बस सेवाएं 31 मार्च तक निलंबित रहेंगी. लॉकडाउन के दौरान लोगों को कम से कम यात्रा करनी चाहिए, उन्हें उस शहर या गांव से बाहर नहीं चाहिए, जहां वे वर्तमान समय में रह रहे हैं.त्रिवेंद्र सिंह, उत्तराखंड के सीएम
इससे पहले पंजाब प्रशासन ने कुछ दिनों के लिए राज्य के कई जिलों को पूरी तरह से लॉकडाउन करने का आदेश दिया था. जालंधर, पटियाला, होशियारपुर, कपूरथला, भटिंडा और नवांशहर जिले इसमें शामिल थे. यहां से सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
वहीं राजस्थान को 31 मार्च तक पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. राज्य की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. सिर्फ बेहद जरूरी सेवाएं ही खुली रहेंगी. सीएम अशोक गहलोत ने समीक्षा बैठक के दौरान ये फैसला लिया है. गुजरात सरकार ने अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा शहर आंशिक तौर पर बंद कर दिया है. ओडिशा में एक सप्ताह के लिए 40% हिस्सा बंद कर दिया गया है. इसमें 5 जिले और 8 प्रमुख शहर शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)