पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अब चुनावी मैदान में भी उतर सकती हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमेठी में कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वो लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.
उत्तर प्रदेश के अमेठी में प्रियंका गांधी ने कहा-
‘मैंने अभी तय नहीं किया है कि चुनाव लड़ना है या नहीं, लेकिन अगर पार्टी चाहेगी कि मैं चुनाव लड़ूं, तो मैं लड़ूंगी.’
रायबरेली और अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अभी उनका फोकस पार्टी के लिए काम करने पर है. प्रियंका ने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वो देश के बाकी हिस्सों में भी चुनाव प्रचार करेंगी.
प्रियंका गांधी वाड्रा को पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान दी गई है. ऐसे में ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वो मोदी को टक्कर दे सकती हैं. पीएम मोदी की सीट वाराणसी से कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. हो सकता है की कांग्रेस प्रियंका को इस सीट से उतार कर सभी को चौंका दे!
मिशन शक्ति पर प्रधानमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रियंका गांधी ने कहा, 'आप खुद जानते हैं कि कितने मुद्दों का राजनीतिकरण हो रहा है. इस चुनाव में असली मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए.'
NYAY को कांग्रेस का चुनावी हथकंडा बताने के विपक्ष के आरोप पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है, वो करती है.
कांग्रेस ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ होगा. मध्य प्रदेश और राजस्थान में दस दिन में ये घोषणा कर दी है कि होगा. कांग्रेस पार्टी ब्लफ नहीं करती है. जो ब्लफ करते हैं, वही ये आरोप लगाते हैं.प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस महासचिव
प्रियंका गांधी ने मीडिया से बातचीत में ये भी कहा कि ये चुनाव इस देश को बचाने का चुनाव है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)