ADVERTISEMENTREMOVE AD

हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों में हंगामे की वजह से कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भारी हंगामे के बीच दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों में हंगामे की वजह से कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्ष का हंगामा

हंगामे के दौरान विपक्षी सांसदों को अपनी सीटों से खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करते देखा गया. इस बीच बीजेपी सांसद कीर्ति सोमैया ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनों राज्यों में बीजेपी जीत की ओर बढ़ रही है. सोमैया ने कहा, "कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में हार गई है और मैं गुजरात में अभूतपूर्व जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं."

इसके बाद हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी.

राज्यसभा भी स्थगित

नरेंद्र मोदी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाए गए आरोपों का कांग्रेस सदस्यों द्वारा पुरजोर विरोध करने की वजह से संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही है. इस मामले पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस की तरफ से दायर नोटिस के खरिज होने के बाद पार्टी के गुस्साए राजयसभा सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेसी सासंद नारेबाजी करते हुए सभापति के पोडियम के आसपास इकट्ठा हो गए. विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा-

आप रोजाना हर चीज खारिज नहीं कर सकते. अगर ऐसा है तो हम यहां क्या कर रहे हैं? 10 साल तक राज करने वाले एक पूर्व प्रधानमंत्री पर लगे आरोपों को साबित करना पड़ेगा. बीजेपी लोगों के प्रति जवाबदेह है.”
गुलाम नबी आजाद, नेता विपक्ष  

इसके बाद उपसभापति पी.जे कुरियन ने राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×