ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी और मोदी ने झोंकी ताकत, लखनऊ में उद्योगपतियों का मेगा शो

ग्राउंड सेरमनी से यूपी को कई संदेश देने की कोशिश में योगी सरकार

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इन्वेस्टर्स समिट के करीब पांच महीने बाद लखनऊ में फिर से उद्योगपतियों का मेला लगा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मेगा इवेंट को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का नाम दिया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 60 हजार करोड़ रुपये की 81 योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं.

28 और 29 जुलाई यानी दो दिन होने वाले इस समारोह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी सहित देश के कई बड़े उद्योगपति शामिल हो रहे हैं. लिहाजा लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदुत्व और विकास का कॉकटेल: 2019 की तैयारी

‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में सबसे अधिक निवेश करने वाली दस कंपनियों में सात आईटी सेक्टर की हैं. रिलायंस जिओ और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर दस हजार करोड़ रुपये की लागत वाली अपनी-अपनी योजनाओं का शुभारंभ करेंगी. इनके अलावा तीन कंपनियां टेग्ना इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, इंफोसिस लिमिटेड और बीएसएनएल पांच-पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही हैं.

वन नाइन सेवन कम्युनिकेशन लिमिटेड 3500 करोड़ रुपये करने जा रही है. टीसीएस भी 2300 करोड़ रुपये निवेश करेगी. इन सभी योजनाओं का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

0
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्हें मालूम है कि देश की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है. 2014 में यूपी ने अकेले ही बीजेपी को 73 सीटें दी थी. 2017 के विधानसभा में बीजेपी को पूर्ण बहुमत देकर सत्ता में पहुंचाया है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ग्राउंड सेरमनी से यूपी को कई संदेश देने की कोशिश में योगी सरकार
पीएम मोदी विभिन्न योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
(फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर जमीनी स्तर पर ठोस बदलाव नहीं होगा, तो अगले साल होने वाले चुनाव में लेने के देने पड़ सकते हैं. इसकी एक बानगी हाल में हुए उपचुनाव में मिल चुकी है. बीजेपी के हाथ से लोकसभा की तीन सीटें निकल चुकी हैं. नूरपुर विधानसभा में बीजेपी को करारी हार मिली थी. इसलिए जनता को कुछ ठोस देना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्राउंड सेरमनी से यूपी को कई संदेश

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए मोदी और योगी जनता को यह बताना चाहते हैं कि वो दोनों उत्तर प्रदेश को बड़ी औद्योगिक शक्ति बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसीलिए गो और गंगा के साथ साथ विकास की तस्वीर भी पेश की जा रही है. आयोजन पूरी तरह कामयाब रहे इसके लिए तमाम बड़ी कंपनियों के मालिकों और आला अधिकारियों को आने का न्योता दिया गया है.

सरकार के दावों के मुताबिक, रिलायंस ग्रुप के चैयरमैन मुकेश अंबानी, अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी, कुमारमंगलम बिड़ला, टीसीएस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, एस्सेल ग्रुप चेयरमैन सुभाष चंद्रा, एचसीएल चेयरमैन शिव नादर और भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

सवाल प्रधानमंत्री की साख का है और नजर 2019 के चुनाव पर है, इसलिए समारोह की तैयारियों की निगरानी खुद मुख्यमंत्री ने किया. इसके लिए दिल्ली से 26 अफसर भी बुलाये गए हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ग्राउंड सेरमनी से यूपी को कई संदेश देने की कोशिश में योगी सरकार
यूपी के बहाने 2019 की तैयारी में टीम मोदी
(फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी सरकार अच्छी तरह से वाकिफ हैं कि सिर्फ हिंदू कार्ड से 2019 की नैया पार नहीं की जा सकती. इसके लिए विकास के मॉडल की गंभीरता दिखानी होगी और ऐसा हुआ भी. आपको याद होगा कि बीते कुछ महीने पहले पतंजलि और UP सरकार के बीच विवाद हुआ था. इस मामले में कानूनी दांव-पेच की लेटलतीफी से नाराज पतंजलि ने प्रदेश छोड़ने की धमकी दी थी. इसके तुरंत बाद उम्मीद से ज्यादा फूर्ती में दिखाते हुए योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक कर पतंजलि का मामला खत्म किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जिन योजनाओं को जमीन पर आना है, उनमें सबसे ज्यादा वेस्टर्न यूपी के लिए हैं. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के लिए 53 फीसदी प्रस्ताव हैं. मध्य यूपी की हिस्सेदारी 21 फीसदी और पूर्वांचल की 23 फीसदी है. वहीं बुंदेलखंड में सिर्फ तीन फीसदी ही योजनाएं है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन्वेस्टर्स समिट में 1045 एमओयू साइन हुए

बीते फरवरी महीने में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ था. उसमें कई देशों से करीब 6 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था. दो दिनों के उस सम्मेलन में 1,045 समझौते हुए थे. इनके जरिए उत्तर प्रदेश में 4.28 लाख करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया गया.

योगी सरकार का दावा है कि इन योजनाओं से प्रदेश में करीब 33 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. जब इतने बड़े पैमाने पर यहीं रोजगार के अवसर खुलेंगे तो युवाओं का पलायन रुकेगा. इन्वेस्टर्स समिट के कामयाब आयोजन की वजह से आईडीसी अनूप चंद्र पांडेय को प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्ष का मत: जनता के पैसे से हो रही है चुनावी ब्रांडिंग

ग्राउंड सेरमनी से यूपी को कई संदेश देने की कोशिश में योगी सरकार
अखिलेश यादव और मायावती के निशाने पर सीएम योगी
(फोटो कोलाजः Quint Hindi)
इन्वेस्टर्स समिट को लेकर विपक्षी दल एसपी और बीएसपी का कहना है कि बीजेपी सरकार निवेशक सम्मेलन के नाम पर जनता के पैसे की ‘बर्बादी’ कर रही है. उनका कहना है कि इस तरह के आयोजनों का मूल मकसद प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाना नहीं, बल्कि 2019 की चुनाव की तैयारी है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्षी दलों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी जनता के अरबों रुपये खर्च करके चुनाव प्रचार में जुटे हैं. नाम बदल-बदलकर एक ही तरह का आयोजन बार-बार कर रहे हैं. बीएसपी का यह भी कहना है कि उद्योग-धंधे तभी लगेंगे, जब सूबे की कानून-व्यवस्था ठीक होगी.

ये भी पढे़ं- लखनऊ पहुंचे मोदी, 3897 करोड़ रुपये की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×