गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी को लेकर ये चर्चा आम है कि इसको समझना आसान नहीं है. कांग्रेस भी जीएसटी और नोटबंदी को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर रही है, लेकिन अब तो बीजेपी के ही एक नेता ने खुलेआम कह दिया कि उनको जीएसटी समझ नहीं आया.
सरकार को भी जीएसटी पर जवाब देते नहीं बन रहा है. बीजेपी शासित राज्यों के नेता भी इस पर जवाब देने से बचते रहते हैं. ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश में हुआ, जब शिवराज सरकार के मंत्री को नोटबंदी और जीएसटी पर आयोजित एक गोष्ठी में बोलने के लिए कहा गया. मंत्री जी जब मंच पर पहुंचे तो उन्होंने जीएसटी को लेकर पहले ही सरेंडर कर दिया. उन्होंने कहा कि जीएसटी उन्हें खुद भी समझ नहीं आया है. लेकिन ये आने वाले वक्त में सुकून जरूर देगा.
‘GST समझ नहीं आया, लेकिन सुकून जरूर देगा’
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने एक सभा में कहा कि GST के सबंध में वह कुछ इसलिए नहीं बोलेंगे, क्योंकि इसे वह खुद ही नहीं समझ पाए हैं.
GST मैं खुद ही नहीं समझ पा रहा हूं. तो इस संबंध में नहीं बोलूंगा. बड़े-बड़े CA नहीं समझ पा रहे हैं, व्यापारी नहीं समझ पा रहे हैं. सब समझ-समझ का खेल है.ओमप्रकाश धुर्वे, मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार
हालांकि, उन्होंने सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि जीएसटी धीरे-धीरे समझ में आ जाएगा तो बहुत सुकून मिलेगा, अच्छा लगेगा.
जब से जीएसटी लागू हुआ है तबसे लोगों में इसको लेकर उलझन रहती ही है. कारोबारियों का कहना है कि उन्हें GST को समझने के लिए अकाउंटेट का सहारा लेना पड़ रहा है. कुल मिलाकर GST को लेकर कारोबारियों में काफी कनफ्यूजन है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)