ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: 15-15 लाख रु में बिका पेपर, नेशनल हेल्थ मिशन भर्ती का पेपर लीक- 6 गिरफ्तार

Madhya Pradesh: आरोप है कि रातभर अभ्यर्थियों को पेपर रटाया गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नेशनल हेल्थ मिशन (National Health Mission Paper leak) की भर्ती परीक्षा का पेपर 15-15 लाख में बेचने वाले आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया. यह सभी आरोपी टेकनपुर डबरा के श्री कृष्णा होटल में ठहरे थे.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने होटल को चारों तरफ से घेरकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यह सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाले हैं. पेपर लीक होने के बाद नेशनल हेल्थ मिशन ने भर्ती परीक्षा को तत्काल कैंसिल कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक पेपर सुबह हो चुका था, फिर सुबह-शाम दोनों के पेपर निरस्त 

नेशनल हेल्थ मिशन की भर्ती परीक्षा का पहला पेपर सुबह हो चुका था. उसके बाद शाम 3:00 बजे से दूसरा पेपर होना था लेकिन पेपर लीक होने के बाद दोनों परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया.

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया है कि कुछ घंटे बाद NHRM में स्टाफ नर्स की भर्ती की प्रतियोगी परीक्षा होने वाली थी कि अचानक क्राइम ब्रांच को खबर मिली कि कुछ लोग इसके पेपर बेच रहे हैं.

पकड़े गए आरोपियों ने 15-15 लाख रुपए में भर्ती परीक्षा का पेपर बेचा है. इस गैंग के तार ग्वालियर भोपाल और इंदौर तक फैले हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है इन आरोपियों ने अपने वाहन से बच्चों को लाने ले जाने की भी व्यवस्था की हुई थी. अब पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है कि इन आरोपियों ने किन-किन युवकों को पेपर भेजा है. इसके साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक रात में इन सभी आरोपियों ने पेपर देने वाली सभी परीक्षार्थियों को पेपर रटाया.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा के लिए ग्वालियर में बड़ागांव रोड पर आना बिजौली अंतर्गत तीन शैक्षणिक संस्थानों में इस परीक्षा के केंद्र थे.

इसके अलावा एक केंद्र ग्वालियर शहर में थाटीपुर स्थित एक स्कूल में बनाया था और यहां तैयारियां पूरी थी. यह परीक्षा मंगलवार को दोपहर 3:30 बजे से होनी थी, लेकिन आरोपियों को धर दबोचने के बाद परीक्षा को निरस्त कर दिया गया.

इसके साथ ही इस भर्ती परीक्षा का जो पेपर सुबह हो चुका है उसको भी निरस्त किया गया है. ग्वालियर पुलिस से इनपुट मिलते ही NHRM ने अपनी यह परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले ही निरस्त कर दी. मिशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी केके रावत ने भी इसका आदेश जारी करते हुए इसकी वजह पेपर लीक होने की सूचना बताया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×