ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र:कोरोना की मार तेज, 3 दिन से रोज बढ़े हजार से ज्यादा केस

महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या 19,000 पार कर चुकी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दर काफी तेज हो चुकी है. राज्य में अब तक 19,063 मामलों की पुष्टि हुई है.

राज्य में मंगलवार से शुक्रवार के बीच 148 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हुई है. इसमें से 101 मौतें अकेले मुंबई में हुई हैं. बुधवार से शुक्रवार के बीच के तीन दिनों में हर दिन कम से कम एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में हटाए गए BMC कमिश्नर

इससे पहले महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी के बीच चल रहे तनाव के बाद बीएमसी कमिश्नर का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह इकबाल चहल को बीएमसी का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है. बीएमसी कमिश्नर प्रवीण सिंह परदेशी ने राज्य सरकार के फैसले पर रोक लगाते हुए मुंबई में जरूरी सामान के अलावा सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया था.

भारत में कोरोना का कहर

बता दें पूरे भारत में इस खबर के लिखे जाने तक 56,341 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थय एवम् परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक इनमें से 1886 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र के बाद वायरस का सबसे ज्यादा असर गुजरात में देखने को मिला है.

जहां अब तक 7,012 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 425 लोगों की मौत हुई है. वहीं दिल्ली में 5,980 तमिलनाडु में 5409, मध्यप्रदेश में 3,252 और राजस्थान में 3,427 मामले सामने आए हैं.

पढ़ें ये भी: औरंगाबाद हादसे से आहत हूं, मुंबई में नहीं बुलाई जा रही सेना- ठाकरे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×