ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र- वाशिम में एक ही हॉस्टल के 190 छात्र COVID पॉजिटव

हॉस्टल में पॉजिटिव पाए गए छात्रों में से ज्यादातर अमरावती और यवतमाल जिले के हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना लगातार पैर पसारता जा रहा है. अब राज्य के वाशिम जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि करीब 190 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी छात्र एक स्कूल के हॉस्टल में रहते थे, जहां संक्रमण तेजी से फैला और छात्रों को अपनी चपेट में ले लिया. इसके अलावा 4 शिक्षक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस खबर के सामने आते ही पूरा जिला प्रशासन हरकत में आया और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमरावती और यवतमाल जिले के छात्र पॉजिटिव

बताया गया है कि वाशिम जिले में एक ही दिन में कोरोना के 318 नए मामले सामने आए, जिनमें से 190 रिसोड तहसील के देगांव स्थित हॉस्टल के हैं. जहां छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उस हॉस्टल में कुल 340 छात्र हैं. बाकी के छात्रों की भी टेस्टिंग हो रही है. जिन छात्रों को कोरोना हुआ है, उनमें सबसे ज्यादा अमरावती और यवतमाल जिले के हैं. फिलहाल स्कूल कैंपस को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

एक और जहां महाराष्ट्र सरकार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को कम करने के लिए मेहनत कर रही है और तमाम तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं, वहीं एक ही जगह पर इतने छात्रों का कोरोना पॉजिटिव पाया जाना चिंता का विषय बन गया है. इसे लेकर अब जिला प्रशासन से भी हाथ पैर फूल रहे हैं. खुद जिलाधिकारी एस शन्मुगराजन ने हालात का जायजा लिया है.
0

महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत अमरावती से ही हुई है. यहां बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है. साथ ही बाकी कुछ जिलों में भी सख्त पाबंदियां लगाई जा रही हैं. खुद सीएम उद्धव ठाकरे ये चेतावनी दे चुके हैं कि अगर कोरोना नियमों का पालन नहीं किया गया तो पूरे राज्य में लॉकडाउन हो सकता है. इसके अलावा महाराष्ट्र में कोरोना के नए स्ट्रेन का भी खतरा लगातार बना हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×