ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैं एनसीपी में ही हूं और रहूंगा,शरद पवार हमारे नेता हैं: अजित पवार

डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार, एनसीपी चीफ शरद पवार की बात मानने के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार, एनसीपी चीफ शरद पवार की बात मानने के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं. अजित पवार के ताजा ट्वीट्स में इसके संकेत साफ दिख रहे हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी लिखा है कि वो एनसीपी में हैं और एनसीपी में ही रहेंगे.

शरद पवार साहेब हमारे नेता हैं, बीजेपी-एनसीपी का गठबंधन राज्य में पूरे 5 साल तक स्थायी सरकार देगा.
अजित पवार

अजित पवार ने एक के बाद एक ट्वीट कर सभी बीजेपी नेताओं की बधाई का जवाब भी दिया है . गृहमंत्री अमित शाह के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने लिखा है-माननीय गृहमंत्री जी, आप की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.

इसके साथ ही अजित पवार ने पीएम मोदी, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, राजनाथ समेत सभी नेताओं को शुक्रिया कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले खबर आई कि शरद पवार ने अजित पवार को वापस लौटने का संदेश भेजा है. हालांकि, उन्होंने कोई प्रतिबद्धता जाहिर नहीं की और अब ये ट्वीट सामने आया है. कुछ एनसीपी नेता ये भी कह रहे हैं कि विधायक शरद पवार के समर्थन में वापस लौटे हैं, क्योंकि उनके निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों ने शरद पवार के नाम पर मतदान किया था. पार्टी नेताओं के मुताबिक, 54 विधायकों में से 48 विधायक शरद पवार के साथ आ गए हैं.

बता दें कि शनिवार की सुबह, अजीत पवार ने 10-11 विधायकों के साथ राज्यपाल बी.एस.कोश्यारी के पास जाकर उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

फडणवीस और जूनियर पवार के शपथ ग्रहण समारोह से, एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना हैरान रह गए, क्योंकि तीनों पार्टियां बातचीत के अंतिम चरण में थीं. एनसपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने आईएएनएस से कहा कि अगर जरूरत हुई तो 288 सदस्यीय सदन में बहुमत साबित करने के लिए घंटे भर के भीतर तीनों पार्टियों के विधायकों की राज्यपाल के समक्ष परेड होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×