ADVERTISEMENTREMOVE AD

मलिक ने ड्रग पेडलर से संबंध का लगाया आरोप तो फडणवीस बोले,दिवाली के बाद फूटेगा बम

नवाब मलिक ने कहा- ड्रग पेडलर जयदीप राणा से फडणवीस के संबंध हैं.

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई ड्रग केस मामले में NCP नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एक बार फिर नए खुलासे का दावा किया है. इस बार नवाब मलिक ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाए हैं. नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि ड्रग पैडलर के बीजेपी नेता के साथ रिश्ते है. उन्होंने कहा कि पूरे महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के इशारे पर ही ड्रग्स का धंधा चलता आ रहा है. नवाब मलिक ने कहा कि एक ड्रग पेडलर जयदीप राणा से फडणवीस के संबंध हैं.

वहीं अब नवाब मलिक के आरोप पर देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया है और कहा है कि जल्द ही नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध के सबूत दूंगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देवेंद्र फडणवीस पर लगाए गंभीर आरोप

नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

जयदीप राणा नामक शख्स की एक फोटो मैंने ट्विटर पर जारी की है. ये शख्स दिल्ली के साबरमती जेल में है. इसकी ड्रग ट्रैफिकिंग केस में गिरफ्तारी हुई है. देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फड़णवीस ने एक गाना बनाया था. जिसमे सोनू निगम और अमृता जी ने गाना गाया था. देवेंद्र फड़णवीस ने भी इस गाने में अभिनय किया था. सचिन गुप्ता इसके डॉयरेक्टर थे. गीतकार अभिजीत जोशी, मनीष भामका क्रिएटिव्ह हेड थे. लेकिन इसके प्रोड्यूसर जयदीप राणा थे. इस विडियो को फाइनेंस जयदीप राणा ने किया था. राणा और देवेंद्र फड़णवीस के घनिष्ठ संबंध है. मुंबई और गोवा में ड्रग्स का धंधा देवेंद्र फड़णवीस के छत्रछाया में हो रहा था. देवेंद्र फड़णवीस का ड्रग्स के धंधे के साथ क्या कनेक्शन है इसका खुलासा होना चाहिए.

बता दें कि नवाब मलिक ने एक फोटो ट्विटर पर शेयर की थी, जिसमें जयदीप राणा के साथ अमृता फडणवीस नजर आ रही हैं. जयदीप राणा को NCB ने जून 2021 को गिरफ्तार किया था.

नवाब मलिक यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े को लाने वाले देवेन्द्र फडणवीस थे, ताकि लोगों को ड्रग्स केस में फंसाया जा सके.

नीरज गुंडे नाम के शख्स की एंट्री

नवाब मलिक ने इस मामले में एक और नाम का जिक्र किया है. उन्होंने नीरज गुंडे का नाम लिया है. मलिक ने फडणवीस पर आरोप लगाते हुए कहा,

नीरज गुंडे महाराष्ट्र की तत्कालीन बीजेपी सरकार में तबादलों को करवाने का काम करता था. नीरज गुंडे को देवेंद्र फडणवीस के बंगले पर आने जाने के साथ-साथ सीएम ऑफिस से लेकर हर IAS और IPS अधिकारी के चैंबर में आने-जाने की आजादी थी. खुद देवेंद्र फडणवीस भी उसके घर पर अक्सर शाम को जाकर बैठते थे. सभी ट्रांसफर ये गुंडे देखता था. इसमें ये करोड़ो की उगाही करता था. नीरज गुंडे ED, CBI के कार्यालय में हमेशा बैठता था. कौन अधिकारी किस पोस्ट पर बैठेगा और कौन किसकी जांच करेगा ये गुंडे तय करता था. बेगुनाह लोगों को झूठे केसे में फंसाने का काम गुंडे के जरिए होता था.

नवाब मलिक ने साथ ही कहा कि मेरी मांग है कि इन सारे तथ्यों की ज्यूडिशियल जांच हो या फिर इसकी CBI जांच की जाए.

नवाब मलिक के आरोप पर फडणवीस का जवाब

देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा, "जो फोटो नवाब मलिक ने ट्वीट किया है उसपर रिवर मार्च संगठन ने सफाई दी है कि उन्होंने इस व्यक्ति (जयदीप राणा) को वीडियो के लिए हायर किया गया था. इसके अलावा इस व्यक्ति का फाइनेंस का कोई संबंध नही है. जब रिवर सॉन्ग शूट हुआ था तब के ये सारे फोटो हैं. सिर्फ मेरे पत्नी के साथ ही नहीं, मेरे साथ भी पूरे यूनिट के फोटो हैं. लेकिन नवाब मलिक ने सिर्फ मेरी पत्नी के साथ के फोटो जानभुझकर ट्वीट किए. इससे उनकी मानसिकता समझ आती है. ये चार साल पुरानी फोटो है."

फडणवीस ने कहा,

मुझपर ड्रग्स रैकेट चलाने का आरोप लगाने वाले नवाब मलिक के दामाद के घर गांजा पकड़ा गया. क्या इसका मतलब पूरी एनसीपी पार्टी ड्रग्स ट्रैफिकिंग की किंगपिन हो जाती है? जल्द ही नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के क्या संबंध है ये सबूतों के साथ में सामने लाऊंगा. इसके सबूत में शरद पवार को भी दूंगा. नवाब मलिक ने दीवाली से पहले एक फुलझड़ी जलाई है, लेकिन दीवाली के बाद बम में फोडूंगा. शुरुआत इन्होंने की है, इससे अंत तक ले जाने का काम में करूंगा.

फडणवीस ने नवाब मलिक के उस आरोप का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने नीरज गुंडे के साथ संबंध का जिक्र किया था. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "नवाब मलिक को सीएम उद्धव ठाकरे से पूछताछ करनी चाहिए. मैं जितनी बार गुंडे के घर गया हूं, उससे ज्यादा उद्धव ठाकरे गुंडे के घर जाते रहे हैं. और मुझसे ज्यादा नीरज गुंडे मातोश्री ओर जाते थे. नीरज गुंडे के साथ मेरे संबंध है. इससे में बिल्कुल परहेज नहीं करता. गुंडे पर कोई केस नही है. गुंडे रोज एनसीपी के घोटाले बाहर लाते हैं. हिम्मत हो तो नीरज गुंडे के खिलाफ मानहानि का दावा करें. मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं लगा सकते इसलिए मेरे पत्नी को निशाना बनाया जा रहा है. मेरा घर शीशे का नहीं है, इसलिए मुझे कोई डर नहीं है. हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं."

अरुण हलदर पर मलिक का निशाना

नेशनल कमीशन ऑफ शेड्यूल्ड कास्ट के उपाध्यक्ष अरुण हलदर के समीर वानखेड़े के घर जाने को लेकर भी नवाब मलिक ने हमला बोला है. नवाब मलिक ने कहा, "कल, राष्ट्रीय अनुसूचि जाति आयोग के चेयरमैन और बीजेपी के अरुण हलदार समीर वानखेड़े के घर गए और उन्हें क्लीन चिट दे दी. उन्हें पहले जांच करनी चाहिए थी और विस्तृत रिपोर्ट जमा करानी चाहिए थी. हम उनकी शिकायत राष्ट्रपति और केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री से करेंगे."

नवाब मलिक ने कहा कि अरुण हलदर मुझपर एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की धमकी दे रहे है. ये सरासर गलत है. उन्हें अपने पद की गरिमा रखनी चाहिए. उनकी नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट ने की है. उन्हें क्वासी ज्यूडिशियल अधिकार है. लेकिन बावजूद उसके हलदर जी समीर वानखेड़े के घर पहुंचे. डॉक्युमेंट्स की खुद जांच पड़ताल कर उन्हें क्लीन चिट दी. उनका वानखेड़े के प्रति क्या ममत्व भाव है ये उन्हें स्पष्ट करना होगा. ये असंवैधानिक तरीका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×