कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद महाराष्ट्र सरकार ने केरल से नर्स भेजने की की अपील की थी. जो कोरोना के बिगड़ते हालातों को संभालने में राज्य के हेल्थ सिस्टम की मदद करेंगीं. लेकिन इस पर अब महाराष्ट्र नर्सेस एसोसिएशन ने सीएम उद्धव ठाकरे को एक लेटर लिखा है. जिसमे उन्होंने कहा कि है कि सरकार का ये कदम सिर्फ एक अस्थायी कदम है, जबकि इस वक्त सरकार को लॉन्ग टर्म सोचकर नर्सों को भर्ती करना चाहिए.
महाराष्ट्र की नर्सों को किया जा रहा नजरअंदाज
महाराष्ट्र की नर्सेस के संगठन ने कहा है कि सरकार दूसरे राज्य से नर्स भेजने की मांग कर रही है, लेकिन अपने यहां एग्जाम पास कर चुकी नर्सों को अब तक उनकी नियुक्ति का इंतजार है. उन्होंने लिखा है कि
राज्य की कुल 129 नर्सों ने डीएमईआर परीक्षा पास की है, लेकिन अब तक उन्हें ड्यूटी पर नहीं बुलाया जा रहा है. इसीलिए एसोसिएशन मांग करता है कि तुरंत नर्सों की नियुक्तियां की जाएं.
3 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर रखी जा रही नर्सें
नर्सेस एसोसिएशन ने अपने लेटर में मुंबई और पुणे में हो रही नर्सों की भर्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि, महाराष्ट्र सरकार टेंपररी बेसिस पर नर्सों की भर्तियां कर रही है. मुंबई और पुणे में करीब 550 नर्सों की भर्तियां हो रही हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ 3 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर रखा जा रहा है. लेकिन इन शहरों का मौजूदा हाल ये बताता है कि यहां अस्थायी तौर पर नहीं बल्कि लंबे समय के लिए नर्सों की जरूरत है.
केरल और तमिलनाडु जैसे राज्य भी मौजूदा दौर में मेडिकल स्टाफ की भर्तियां कर रहे हैं. उन्होंने दिखाया है कि इस वक्त भी सरकारें परमानेंट बेसिस पर मेडिकल स्टाफ की भर्ती कर सकती हैं. इसीलिए हम महाराष्ट्र सरकार से भी यही मांग करते हैं कि वो दूर का सोचे.
नर्सों के इस एसोसिएशन ने महाराष्ट्र सरकार से कहा है कि जब राज्य में ही काबिल नर्स उपलब्ध हैं तो उन्हें ड्यूटी पर बुलाने की बजाय दूसरे राज्यों से नर्सों की मांग क्यों की जा रही है. अगर सरकार नर्सों को कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भर्ती करेगी तो इससे कॉन्ट्रैक्ट लेने वाली कंपनियां कई तरह का शोषण करती हैं. कई बार देखा गया है कि एक ही काम के लिए नर्सों को अलग-अलग सैलरी पर रखा जाता है. इसीलिए सरकार को नर्सों की स्थायी नियुक्ति पर ध्यान देना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)