ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्रः ऑफलाइन एग्जाम के विरोध में प्रदर्शन, ऑनलाइन ऑप्शन देने की मांग

नागपुर में सरकारी और प्राइवेट स्कूल की बसों में भी तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आई हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र (Maharashtra) में छात्रों ने ऑफलाइन एग्जाम के विरोध में आंदोलन शुरू कर दिया है. छात्रों के एक ग्रुप की मांग है कि कोरोना वायरस के खतरों को देखते हुए ऑफलाइन एग्जाम हो पाना मुमकिन नहीं है. इसलिए ऑनलाइन परिक्षा की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड के चुनाव क्षेत्र धारावी में बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर छात्रों के द्वारा आंदोलन किया गया. साथ ही नागपुर के मेडिकल चौक में कुछ छात्रों के द्वारा पत्थरबाजी की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस आंदोलन में नागपुर में सरकारी और प्राइवेट स्कूल की बसों में भी तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आई हैं.

वायरल वीडियो के बाद सड़क पर उतरे छात्र

आरोप है कि विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ के एक वायरल वीडियो के बाद छात्र सड़क पर उतरे. छात्रों का कहना है कि स्कूल शुरू करने के फैसले के बाद परीक्षाओं के बारे में सरकार की तरफ से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा था. हालांकि, शिक्षा विभाग ने 10वीं की परीक्षा 15 मार्च और 12वीं की परीक्षा 4 मार्च से करवाने का ऐलान किया है, लेकिन इसमें ऑनलाइन का विकल्प भी हो ऐसी मांग कई स्तर से हो रही थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंदुस्तानू भाऊ ने जब इस मसले पर वीडियो जारी कर छात्रों की मांगों को सामने रखा, तो ये वीडियो कई व्हाट्सअप ग्रुप्स पर तेजी से वायरल हुआ. इसके बाद लगभग 500 से 600 छात्र धारावी में आंदोलन करने के लिए निकल आए.

0

आंदोलन होने के बाद मौके पर डीसीपी अशोक प्रणय पहुंचे और मुंबई पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया.

बता दें कि महाराष्ट्र के अलावा कई और राज्यों में भी स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया गया है.

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कक्षा 8 से 12 के लिए स्कूल, 3 फरवरी से कॉलेज, विश्वविद्यालय फिर से खोलने की घोषणा की है.

  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि 1 फरवरी, 2022 से स्कूल पुनः खोले जायेंगे. कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी. आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे.

  • राजस्थान सरकार ने 1 फरवरी से वीकेंड कर्फ्यू समाप्त करने के साथ ही क्लास 10 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल भी खोलने की घोषणा की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×