ADVERTISEMENTREMOVE AD

महात्मा गांधी की पोती ने कहा शाह की टिप्पणी से पहुंचा गहरा आघात

बीजेपी चीफ अमित शाह ने महात्मा गांधी को बताया था ‘चतुर बनिया’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महात्मा गांधी की पोती तारा गांधी भट्टाचार्य ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ओर से की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. तारा ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में बयान जारी कर कहा है कि अमित शाह ने गांधीजी के लिए 'चतुर बनिया' शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे उन्हें गहरा आघात लगा है.

तारा गांधी ने एक विज्ञप्ति में कहा है, "मोहनदास करमचंद गांधी की जैविक पौत्री होने के नाते मेरी स्वाभाविक प्रतिक्रिया है कि मुझे गहरा आघात लगा. महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं और एक भारतीय नागरिक होने के नाते मैं भी अपनी निष्पक्ष प्रतिक्रिया देना चाहती हूं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश की सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, "वरिष्ठ राजनेता को महानतम युगद्रष्टा महात्मा गांधी के बारे में बोलते समय विवेक दिखाना चाहिए था." तारा गांधी भट्टाचार्य कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट की ट्रस्टी हैं.

अमित शाह ने गांधी को बताया था ‘चतुर बनिया’

बीजेपी चीफ अमित शाह ने बीते शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान महात्मा गांधी को ‘चतुर बनिया’ बताया था.

शाह ने कहा था- ‘कांग्रेस किसी एक विचारधारा के आधार पर किसी एक सिद्धांत के आधार पर बनी हुई पार्टी नहीं है, वो आजादी प्राप्त करने का एक स्पेशल पर्पज व्हीकल है, आजादी प्राप्त करने का एक साधन था. महात्मा गांधी दूरदर्शी थे, वह बहुत चतुर बनिया थे, उनको मालूम था कि आगे क्या होने वाला है. इसीलिए उन्होंने आजादी के तुरंत बाद कहा था कि कांग्रेस को बिखेर देना चाहिए.

शाह के इस बयान को लेकर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. विपक्षी दल कांग्रेस ने भी बीजेपी चीफ अमित शाह से माफी की मांग की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×