प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अभियान 'मैं भी चौकीदार' के जवाब में कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने अपने ट्विटर आईडी का नाम बदल कर 'बेरोजगार हार्दिक पटेल' कर दिया है. जिस तरह पीएम मोदी के 'चौकीदार' अभियान को लेकर ट्विटर पर जमकर डिबेट हुई, उसी तर्ज पर हार्दिक पटेल के 'बेरोजगार' कैंपेन का हिस्सा भी कई ट्विटर यूजर्स बने.
चौकीदार पर ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन
पीएम मोदी के चौकीदार स्टेटस पर चुटकी लेते हुए ट्विटर यूजर्स ने कई मीम शेयर किए.
‘बेरोजगार’ पटेल को भी कुछ यूजर्स का समर्थन
अब रविवार को जहां ट्विटर पर पीएम मोदी के 'चौकीदार' छाए हुए थे, वहीं हार्दिक पटेल ने भी इस मौके का फायदा उठाते हुए ‘बेरोजगारी’ के सवाल पर सोशल मीडिया यूजर्स के लिए नया कैंपेन शुरू कर दिया. बता दें कि बेरोजगारी को लेकर पिछले कई दिनों से युवाओं के कई समूह ने देशभर में अभियान छेड़ रखा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ये संगठन लगातार नौकरी-रोजगार-भर्ती पर सवाल उठाते हैं.
ऐसे में दोनों पक्ष के लोगों ने जमकर अपने नेताओं के समर्थन में इस नए नामकरण को अपनाया और ट्विटर पर ट्रेंड कराया. साथ ही कई बार लोगों ने भाषा की सीमा लांघते हुए एक दूसरे के मुद्दों को ट्रोल भी किया. इस पूरे घटनाक्रम में एक बात जो साफ तौर पर नजर आयी कि आने वाले चुनाव में बेरोजगारी का मुद्दा बीजेपी और उसकी सरकार के लिए सिरदर्द साबित हो सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)