ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘चौकीदार Vs बेरोजगार’ की लड़ाई, हार्दिक ने बदला ट्विटर हैंडल

कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने अपने ट्विटर आईडी का नाम बदल कर ‘बेरोजगार हार्दिक पटेल’ कर दिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अभियान 'मैं भी चौकीदार' के जवाब में कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने अपने ट्विटर आईडी का नाम बदल कर 'बेरोजगार हार्दिक पटेल' कर दिया है. जिस तरह पीएम मोदी के 'चौकीदार' अभियान को लेकर ट्विटर पर जमकर डिबेट हुई, उसी तर्ज पर हार्दिक पटेल के 'बेरोजगार' कैंपेन का हिस्सा भी कई ट्विटर यूजर्स बने.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चौकीदार पर ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन

पीएम मोदी के चौकीदार स्टेटस पर चुटकी लेते हुए ट्विटर यूजर्स ने कई मीम शेयर किए.

बेरोजगार पटेल को भी कुछ यूजर्स का समर्थन

अब रविवार को जहां ट्विटर पर पीएम मोदी के 'चौकीदार' छाए हुए थे, वहीं हार्दिक पटेल ने भी इस मौके का फायदा उठाते हुए ‘बेरोजगारी’ के सवाल पर सोशल मीडिया यूजर्स के लिए नया कैंपेन शुरू कर दिया. बता दें कि बेरोजगारी को लेकर पिछले कई दिनों से युवाओं के कई समूह ने देशभर में अभियान छेड़ रखा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ये संगठन लगातार नौकरी-रोजगार-भर्ती पर सवाल उठाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे में दोनों पक्ष के लोगों ने जमकर अपने नेताओं के समर्थन में इस नए नामकरण को अपनाया और ट्विटर पर ट्रेंड कराया. साथ ही कई बार लोगों ने भाषा की सीमा लांघते हुए एक दूसरे के मुद्दों को ट्रोल भी किया. इस पूरे घटनाक्रम में एक बात जो साफ तौर पर नजर आयी कि आने वाले चुनाव में बेरोजगारी का मुद्दा बीजेपी और उसकी सरकार के लिए सिरदर्द साबित हो सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×