ADVERTISEMENTREMOVE AD

शैलजा मर्डर केसः आरोपी मेजर हांडा को 4 दिनों की पुलिस हिरासत

दिल्ली के संवेदनशील कैंट इलाके में एक आर्मी मेजर की पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या के मामले में आरोपी मेजर निखिल हांडा की आज पटियाला कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है. मंगलवार को पुलिस आरोपी को मेरठ लेकर जाएगी.

शनिवार को दिल्ली कैंट इलाके में दिनदहाड़े शैलजा की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. रविवार को मेरठ के दौराला से दिल्ली पुलिस ने आरोपी मेजर हांडा को गिरफ्तार कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लव अफेयर का शक

पुलिस को शक है कि लव अफेयर की वजह से शैलजा की हत्या की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ साल पहले मेजर अमित की पोस्टिंग नगालैंड के दीमापुर में हुई थी. वे अपनी पत्नी शैलजा के साथ शिफ्ट हुए थे. उन्हीं दिनों दिल्ली निवासी मेजर निखिल राय हांडा की पोस्टिंग भी दीमापुर में हो गई थी.

दोनों वहां आस-पास में ही रहते थे. निखिल की पत्नी और बच्चे दिल्ली के साकेत में रहते थे. ऐसे में पड़ोस में रहने की वजह से निखिल की शैलजा से मुलाकात हुई और नजदीकियां बढ़ती गई. दोनों के रिश्ते की खबर शैलजा के पति अमित को भी लग गई. अमित के समझाने के बाद शैलजा मान गई और उसने निखिल से दूरी बनानी शुरू कर दी, लेकिन निखिल को ये मंजूर नहीं थी. उसका प्यार जुनून में बदल चुका था, वो किसी तरह शैलजा को अपनी जिंदगी में शामिल करना चाहता था.

इस बीच शैलजा के पति मेजर अमित का सूडान ट्रांसफर हो गया. शैलजा अपने पति के साथ विदेश जाने की तैयारी कर रही थी. निखिल को जब ये बात पता चली तो उसने शैलजा से मिलने का फैसला किया और वो उससे मिलने अस्पताल पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली पश्चिम के डीसीपी ने बताया, आरोपी मेजर हांडा और शैलजा द्विवेदी के बीच साल 2015 से संबंध थे. शनिवार को दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया. उस वक्त दोनों कार में थे. इसी बीच मेजर ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद मेजर महिला को कार से बाहर फेंककर फरार हो गया.

शैलजा की कॉल रिकॉर्ड से पता चला है कि निखिल ने पिछले 6 महीने में 3 हजार बार फोन किया था.

शैलजा सुबह 10 बजे आर्मी के बेस अस्पताल फिजियोथेरेपी कराने आई थी. इसके बाद करीब 1 बजकर 28 मिनट पर दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास बरार स्क्वॉयर इलाके में सड़क पर शैलजा का खून से लथपथ शव मिला.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन थीं शैलजा?

मेजर अमित दि्वेदी की पत्नी शैलजा मूल रूप से अमृतसर की रहने वाली थी. दिखने में काफी खूबसूरत शैलजा कभी-कभी मॉडलिंग भी करती और अपना वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड करती थी. शैलजा ने अर्बन प्लानिंग में एमटेक की डिग्री हासिल की थी. और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में कुछ सालों तक लेक्चरर भी रह चुकी हैं. साथ ही बच्चों के लिए एनजीओ में भी काम किया है.

दिसंबर 2009 में उन्होंने आर्मी अफसर अमित से शादी की. शैलेजा पिछले साल उस समय सुर्खियों में आई थी. जब जुलाई 2017 में 'मिसेज इंडिया अर्थ मैगजीन' के कवर पर सबसे अधिक क्रिएटिव महिला के रूप में इनकी फोटो छपी थी.

ये भी पढे़ं- दिल्लीः मेजर की पत्नी के हत्याकांड में साथी मेजर गिरफ्तार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×