ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: एक बार फिर शेर के बाड़े में गिरा शख्स,कर्मचारियों ने बचाया

आनन-फानन में मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने युवक को शेर के पंजों में जाने से बचाया

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के चिड़िया घर में एक युवक गुरुवार, 17 अक्टूबर को शेर के पिंजरे में जा गिरा. शेर के सामने युवक को देखकर आस-पास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे चिड़िया घर के कर्मचारियों ने युवक को शेर के पंजों में जाने से बचाया. हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है. इसी तरह का एक वाकया दिल्ली के चिड़िया घर में साल 2014 में भी हुआ था. उस घटना में शख्स की जान चली गई थी

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा, 'घटना दोपहर करीब 12 बजे घटी. युवक का नाम रेहान है. 21 साल का रेहान बिहार का रहने वाला है.'

‘रेहान क्या करता है इसका पता नहीं चला है. ये भी जांच की जा रही है कि, रेहान एक हादसे के चलते गिरा या फिर यह घटना किसी शरारत का परिणाम है.’
देवेश चंद्र श्रीवास्तव, ज्वाइंट कमिश्नर, दिल्ली

घटना के वक्त मौके पर काफी लोग थे. उसी वक्त अचानक रेहान के शेर के पिंजरे में गिर जाने से भगदड़ मच गई. शेर के बाड़े में युवक के गिरने की खबर फैलते ही मौके पर पुलिस और चिड़िया घर के कर्मचारी भी पहुंच गए.

आनन-फानन में मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने युवक को शेर के पंजों में जाने से बचाया
दिल्ली के चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में कूदा शख्स
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘अब तक हुई छानबीन में यही पता चला है कि मौत के मुंह में जाते-जाते बचा युवक रेहान दिल्ली घूमने आया था. मौके पर लकड़ी की एक बल्ली टूटी पाई गई है. जांच इस बात की भी की जा रही है कि आखिर बल्ली कैसे टूटी?’
ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा

IANS से उन्होंने रेहान के कुशल होने की पुष्टि करते हुए कहा, 'लकड़ी की बल्ली कैसे टूटी? क्या लकड़ी की बल्ली को जबरदस्ती दबाब देकर तोड़ा गया या फिर वो कमजोर होने के चलते टूट गई जिससे युवक रेहान शेर के करीब जा पहुंचा. इन तमाम सवालों की पड़ताल चिड़िया घर प्रशासन भी कर रहा है.'

पहले भी हुई है ऐसी लापरवाही

इसी तरह की लापरवाही के कारण सितंबर 2014 में दिल्ली के 27 साल के एक युवक को जान से हाथ धोना पड़ गया था. इसी चिड़िया घर में घूमने पहुंचा एक युवक सफेद शेर के सामने जा गिरा. 10 मिनट तक शेर और युवक आमने-सामने डटे रहे, बाद में शेर ने युवक को मार डाला था. हादसे में जान गंवाने वाले युवक का नाम मकसूद था.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें