ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को गोली मारने वाला गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, 27 वर्षीय प्रशांत ने सुबोध कुमार को गोली मारी थी, उसने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बुलंदशहर हिंसा मामले में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की मौत के करीब एक महीने बाद पुलिस ने प्रशांत नट नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, 27 वर्षीय प्रशांत ने सुबोध कुमार को गोली मारी थी, उसने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुलंदशहर पुलिस ने जारी किया आधिकारिक बयान

बुलंदशहर के एसपी ने इस मामले में आधिकारिक बयान जारी किया है. बयान के मुताबिक, ''प्रशांत नट को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान उसने इस घटना में संलिप्तता स्वीकार की है. (उसने) यह भी स्वीकार किया कि गोली उसने ही चलाई थी, जिससे इंस्पेक्टर की मृत्यु हुई थी.''

एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पुलिस ने इस मामले में जॉनी नाम के एक अन्य व्यक्ति की भी पहचान की है, जिसने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार से सर्विस पिस्टल छीनी थी. शुरुआती FIR में मुख्य आरोपियों में से एक, बजरंग दल नेता, अभी भी फरार है.

क्या था मामला

बता दें कि 3 दिसंबर, 2018 को बुलंदशहर हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और स्थानीय युवक सुमित की मौत हो गई थी.

यह घटना तब हुई, जब उस क्षेत्र में कथित गौ-हत्या के खिलाफ भीड़ विरोध प्रदर्शन कर रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस घटना को सीएम योगी ने बताया था साजिश

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को एक साजिश बताया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि यह साजिश वही लोग कर रहे हैं, जिन लोगों ने प्रदेश में जहरीली शराब बनाकर, यहां के लोगों को मारने का प्रयास किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×