ADVERTISEMENTREMOVE AD

#MeToo: मोदी सरकार पर दबाव बढ़ा,जांच के लिए कानूनी पैनल का वादा

मेनका गांधी ने कहा, उन्हें मी टू के तहत शिकायतों पर विश्वास है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मी टू कैंपेन में मोदी सरकार के मंत्री एम जे अकबर के खिलाफ एक्शन लेने का दबाव बढ़ता जा रहा है. मी टू को मिल रहे समर्थन और अकबर के मामले में सरकार से जवाब देने की बढ़ती मांग के बीच महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि सेक्सुअल हैरेसमेंट के मामलों की जन-सुनवाई होगी.

उन्होंने कहा कि मी टू कैंपेन से सामने आ रही सेक्सुअल हैरेसमेंट के मामलों की सुनवाई के लिए उनका मंत्रालय रिटायर्ड जजों का चार सदस्यीय पैनल बनाएगा. यह पैनल मी टू कैंपेन से सामने आए सेक्सुअल हैरेसमेंट के मामलों की पब्लिक हियरिंग करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेनका गांधी ने कहा,

मुझे मी टू कैंपेन के तहत सेक्सुअल हैरेसमेंट मामले सामने लाने महिलाओं पर पूरा विश्वास है. हर शिकायत के पीछे के दर्द और त्रासदी सच्ची है. इसलिए मैं इन शिकायतों पर सुनवाई के लिए कानून के जानकारों की मदद ले रही हूं. 
मेनका गांधी,  महिला और बाल विकास मंत्री 

अकबर को हटाने की मांग जोर पकड़ने पर सरकार दबाव में

मेनका ने कहा कि यह पैनल लीगल और इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क के तहत यौन उत्पीड़न के मामलों को देखेगा और मंत्रालय को इन्हें मजबूत करने की सलाह भी देगा.

पिछले एक पखवाड़े के दौरान देश में मी टू कैंपेन ने जोर पकड़ लिया है. इस दौरान बड़ी तादाद में महिलाएं अपने साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं के बारे में खुल कर बोल रही हैं और उन्हें हर ओर से समर्थन मिल रहा है. मोदी सरकार में विदेश मंत्री एम जे अकबर के खिलाफ आठ महिलाओं की ओर से यौन शोषण की शिकायतें आने के बाद उन्हें हटाने की मांग होने लगी है.

मी टू कैंपेन में मीडिया, फिल्म और एंटरटेनमेंट दुनिया के पुरुषों के नाम आ रहे थे. अकबर राजनीति की दुनिया के पहले शख्स हैं, जिनके खिलाफ मी टू कैंपेन में यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. अकबर ने अभी इस पर कोई जवाब नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें : #MeToo: 18 साल की इंटर्न का उत्पीड़न, आरोपी MJ अकबर हैं कहां?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×