ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ने की मणिपुर आतंकी हमले की कड़ी निंदा- "बलिदान कभी नहीं भुलाया जा सकेगा"

आतंकी हमले में Assam Rifles के एक कर्नल, उसकी पत्नी और आठ साल का बेटा और चार जवान शहीद

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मणिपुर (Manipur) के चुराचांदपुर में शनिवार, 13 नवंबर को हुए आतंकी हमले में असम राइफल्स (Assam Rifles) के एक कर्नल, उसकी पत्नी और आठ साल का बेटा और चार जवान शहीद हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि "उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. "

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि

"मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमले की कड़ी निंदा करते हूं. मैं उन सैनिकों और परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि देता हूं जो आज शहीद हुए हैं. उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक में डूबे परिवारों के साथ हैं"

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी असम राइफल्स के काफिले पर हमले को कायराना, बेहद दर्दनाक और निंदनीय बताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि

"मणिपुर के चुराचांदपुर में असम राइफल्स के काफिले पर कायराना हमला बेहद दर्दनाक और निंदनीय है. देश ने सीओ 46 एआर और परिवार के दो सदस्यों सहित 5 बहादुर सैनिकों को खो दिया है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. जल्द ही दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें