मणिपुर (Manipur) के चुराचांदपुर में शनिवार, 13 नवंबर को हुए आतंकी हमले में असम राइफल्स (Assam Rifles) के एक कर्नल, उसकी पत्नी और आठ साल का बेटा और चार जवान शहीद हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि "उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. "
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि
"मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमले की कड़ी निंदा करते हूं. मैं उन सैनिकों और परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि देता हूं जो आज शहीद हुए हैं. उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक में डूबे परिवारों के साथ हैं"
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी असम राइफल्स के काफिले पर हमले को कायराना, बेहद दर्दनाक और निंदनीय बताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि
"मणिपुर के चुराचांदपुर में असम राइफल्स के काफिले पर कायराना हमला बेहद दर्दनाक और निंदनीय है. देश ने सीओ 46 एआर और परिवार के दो सदस्यों सहित 5 बहादुर सैनिकों को खो दिया है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. जल्द ही दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)