ADVERTISEMENTREMOVE AD

मणिपुर सरकार को मोदी की कठपुतली कहने पर पत्रकार को जेल

मणिपुरी पत्रकार ने वीरेन सिंह सरकार की नीतियों पर उठाए थे सवाल 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मणिपुर के पत्रकार को पीएम नरेंद्र मोदी और चीफ मिनिस्टर एन बीरेन सिंह की आलोचना करने पर हिरासत में ले लिया गया है. एक महीने पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मणिपुर के पत्रकार किशोरचंद्र वांगखेम यह कहते हुए दिख रहे हैं कि एन बीरेन सिंह पीएम मोदी और आरएसएस की कठपुतली हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक किशोरचंद्र वांगखेम को हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें एनएसए के तहत एक साल तक हिरासत में रखा जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्रकार ने किए थे राज्य सरकार से सवाल

पिछले दिनों फेसबुक पर अपलोड हुए एक वीडियो में वांगखेम में कथित तौर पर यह कहते देखा जा रहा है कि वह मौजूदा मणिपुर सरकार झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मना रही है. जबकि रानी झांसी की बहादुरी का मणिपुर से कोई लेना-देना नहीं है. दरअसल बीरेन एम सिंह सरकार केंद्र की कठपुतली है. उसे बीजेपी नेतृत्व ने रानी झांसी की जयंती मनाने के लिए कहा था इसलिए वह यहां यह जयंती मना रही है. वीडियो क्लिप में वह कथित तौर पर सरकार से कह रहे हैं कि अगर हिम्मत है तो उन्हें गिरफ्तार करके दिखाएं.

वांगखेम ने कहा कि बीरेन एम सिंह पूरी तरह केंद्र और हिंदुत्व की कठपुतली बने हुए हैं. 

पत्रकार का परिवार अदालत जाने की तैयारी में

इस वीडियो के सामने आने के बाद 27 नवंबर वांगखेम को हिरासत में ले लिया गया. वांगखेम को एनएसए के तहत हिरासत में लिया गया है. वांगखेम एक स्थानीय न्यूज चैनल ISTV से जु़ड़े थे. इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने उन्हें हिरासत में लेने की निंदा की है. हालांकि ऑल मणिपुर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन से लगभग ना के बराबर समर्थन मिल रहा है.

मणिपुर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन ने कहा है कि यह रैंट वीडियो है. यह खराब पत्रकारिता वांगखेम को हिरासत में लेने के खिलाफ उनका परिवार अब अदालत जाने की तैयारी कर रहा है. उनका कहना है कि पत्रकार के खिलाफ ज्यादती हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×