ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्रकार से राजनेता तक- कौन हैं मनीष सिसोदिया?

मनीष सिसोदिया केजरीवाल के साथ न केवल आम आदमी पार्टी, बल्कि परिवर्तन नाम के एनजीओ के वक्त से काम कर रहे हैं

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल के बाद दूसरा सबसे अहम चेहरा हैं. सिसोदिया ने राजनीति की राह से पहले, बतौर सामाजिक कार्यकर्ता लंबी पारी खेली.मनीष सिसोदिया दिल्ली के पास उत्तरप्रदेश में हापुड़ के रहने वाले हैं. आइए जानते हैं उनकी निजी और सियासी जिंदगी की कुछ अहम बातें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • मनीष सिसोदिया का जन्म हापुड़ के एक मध्यमवर्गीय परिवार में 1972 में हुआ. उनके पिताजी शिक्षक थे. सिसोदिया ने भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने अलग-अलग संस्थानों में समाचारों के क्षेत्र में काम किया.
  • उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो के साथ काम किया. इसके बाद वे जी न्यूज़ से जुड़ गए. यहां उन्होंने 2001 तक काम किया. सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर 1999 में परिवर्तन एनजीओ बनाया. यह एनजीओ सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में काम करता था.
  • मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल के साथ आरटीआई कैंपेन से भी जुड़े रहे. सिसोदिया उन चंद लोगों में से एक थे, जिन्हें अरुणा रॉय ने ''सूचना का अधिकार'' कानून का ड्रॉफ्ट बनाने के लिए चुना था.
मनीष सिसोदिया केजरीवाल के साथ न केवल आम आदमी पार्टी, बल्कि परिवर्तन नाम के एनजीओ के वक्त से काम कर रहे हैं
आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल के बाद दूसरे अहम किरदार हैं मनीष सिसोदिया
फोटो: आम आदमी पार्टी
  • बतौर केजरीवाल, परिवर्तन के प्रबंधन का काम मनीष सिसोदिया ही करते थे. 2006 में सिसोदिया ने केजरीवाल के साथ मिलकर पब्लिक कॉज रिसर्च फाउंडेशन का गठन किया. वे कबीर नाम के एनजीओ में भी अहम भूमिका निभा रहे थे.
  • 2011 में मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल के साथ जनलोकपाल बिल का एक अहम चेहरा बन गए. विरोध प्रदर्शनों के दौरान उन्हें हिरासत में भी लिया गया था.
  • 2012 में आम आदमी पार्टी के गठन के बाद सिसोदिया इसकी पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्य बन गए. 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में उन्होंने पटपड़गंज विधानसभा से बीजेपी कैंडिडेट नकुल भारद्वाज को हराया. 2015 के चुनाव में वे फिर इसी विधानसभा से चुने गए. 2020 के चुनावों में सिसोदिया तीसबी बार पटपड़गंज से चुने गए. हालांकि इस बार बीजेपी कैंडिडेट रवि नेगी ने उन्हें बहुत कड़ी टक्कर दी.
मनीष सिसोदिया केजरीवाल के साथ न केवल आम आदमी पार्टी, बल्कि परिवर्तन नाम के एनजीओ के वक्त से काम कर रहे हैं
अरविंद केजरीवल के साथ मनीष सिसोदिया
फोटो: आम आदमी पार्टी
  • बीती सरकार के दौरान सिसोदिया केजरीवाल के बाद सरकार में नंबर दो पोजीशन पर थे. उनके पास वित्त, शिक्षा, राजस्व, ऊर्जा प्रशासनिक सुधार के विभाग थे.
  • मनीष सिसोदिया की पत्नी का नाम सीमा सिसोदिया हैं. वे सॉफ्टवेयर क्षेत्र में काम करती थीं. हालांकि बहुत साल पहले परिवार पर ध्यान देने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छो़ड़ दी थी. मनीष और सीमा का एक ही बेटा है.

पढ़ें ये भी: केजरीवाल: आंदोलनकारी कार्यकर्ता से चुनावी खिलाड़ी बनने तक का सफर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×