ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती के पूर्व सचिव नेतराम के खिलाफ इनकम टैक्स के छापे

मायावती के जमाने में ताकतवर ब्यूरोक्रेट नेतराम के खिलाफ छापे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में 2007 से लेकर 2012 तक मायावती सरकार में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव रहे आईएएस अफसर नेतराम के घर पर मंगलवार को इनकम टैक्स छापे मारे गए. आयकर विभाग ने दिल्ली से लेकर लखनऊ तक उनके दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी की है. कहा जा रहा है कि नेतराम को बीएसपी से टिकट मिलने वाला था और वो चुनाव की तैयारी कर रहे थे. छापेमारी के बाद जांच जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेतराम के बैंक खाते सीज

नेतराम पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी करने का आरोप है. एसबीआई शाखा में नेतराम के दो एकाउंट सीज किए गए हैं. स्टेशन रोड के पास बने घर में छापेमारी चल रही है.

छापेमारी कर रही इनकम टैक्स की टीम कोलकाता की एक कंपनी को पहुंचाए गए फायदे की जांच कर रही है. नेतराम बीएसपी से लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे हैं. इनकम टैक्स की तफ्तीश के बाद कई अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियां भी कार्रवाई कर सकती हैं.

नेतराम के खिलाफ छापे को राजनीतिक नजरिए से भी देखा जा रहा है. नेतराम को बीएसपी से टिकट मिलने की उम्मीद है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नेतराम के खिलाफ छापे से मायावती को भी घेरने की कोशिश हो रही है.

मायावती सरकार में काफी ताकतवर थे नेतराम

नेतराम की गिनती मायावती सरकार में ताकतवर अफसरों में होती थी. यहां तक कि कैबिनेट मंत्रियों को भी नेतराम से मिलने के लिए समय लेना पड़ता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×