उत्तर भारत के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में राजधानी शिमला सहित पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश के साथ जमकर ओले पड़े हैं. इस वजह से उत्तर भारत में लगातार ऊपर चढ़ रहा पारा अब थोड़ा नीचे आ गया है.
शिमला में मंगलवार को लगातार बारिश और ओले से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एक ओर लोग काम से घर से बाहर निकलने में परेशानी महसूस कर रहे हैं, तो दूसरी ओर सुहावने मौसम का लुत्फ उठाने वालों की तादाद भी कम नहीं है.
दिल्ली में भी पारा लुढ़का
दिल्ली में भी मंगलवार को मौसम का मिजाज नरम रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार सुबह आसमान में बदली छाई हुई थी और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है. सोमवार इस सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन रहा था, जब तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था.
बहरहाल, भीषण गर्मी के मौसम में अचानक आए बदलाव से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)