KWAN एंटरटेनमेंट के फाउंडिंग मैनेजर अनिर्बान दास पर भी #MeToo अभियान के तहत यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे थे. जिसके बाद उन्हें अपनी जॉब गंवानी पड़ी थी. अपनी जिंदगी में आए इतने तेज बदलाव और बदनामी से परेशान अनिर्बान ने शुक्रवार को आत्महत्या करने की कोशिश की. रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को वाशी ट्रैफिक पुलिस को जानकारी मिली की कोई शख्स पुल से कूदकर आत्महत्या करने जा रहा है तो पुलिस ने वहां पर खोजबीन शुरू कर दी. ये घटना रात 12.30 बजे की बताई जा रही है.
जब अनिर्बान पुल के बैरिकेड्स पर चढ़ रहे थे जब तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. जानकारी के मुताबिक उच्चाधिकारी ने कहा, "वह रो रहे थे. वह बहुत ही ज्यादा तनाव में लग रहे थे. हम उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर आए और उन्हें पानी पिलाया. हमने पूछा कि क्या बात है? तब उन्होंने बताया कि वो MeToo के तहत लगे आरोपों की वजह से बहुत तनाव में हैं और उनका परिवार बदनामी के चलते बहुत परेशान है"
आपको बता दें कि चार लड़कियों ने अनिर्बान पर गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद उन्हें अपना काम छोड़ना पड़ा. एंटरटेनमेंट और मार्केटिंग कंपनी KWAN ने जारी किए गए एक बयान में कहा था कि, "हमने अनिर्बान को KWAN से जुड़ी अपनी ड्यूटीज, एक्टिविटीज और सभी जिम्मेदारियां छोड़ने के लिए कहा है. हमसे जुड़ी सभी जगहों पर यह फैसला त्वरित रूप से प्रभावी होगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)