ADVERTISEMENTREMOVE AD

MHA का राज्य सरकारों को निर्देश, सभी प्राइवेट क्लीनिक खोलने की छूट

सभी प्राइवेट क्लीनिक खोलने की छूट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुएृ गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश जारी कर कहा है कि उनके राज्यों में सभी प्राइवेट मेडिकल क्लीनिक खोलने की परमिशन दी जाए. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और केन्द्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों को यह आदेश जारी किया है, इसमें जरूरत पड़ने पर एक राज्य से दूसरे राज्य में आवाजाही की सुविधा का भी निर्देश है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों से कहा है कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके क्षेत्र के अधिकारी सभी चिकित्सा पेशेवरों, नर्सों, पैरा-मेडिकल, स्वच्छता कर्मियों और एम्बुलेंस की सुगम गतिविधियों की अनुमति दें. मंत्रालय ने यह आदेश इस जानकारी के बाद जारी किया कि निजी क्लीनिक और नर्सिग होम को कई स्थानों पर अब तक खोलने की अनुमति नहीं है.

बता दें कि पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन धीरे-धीरे सरकार की तरफ से कई चीजों में छूट दी जा रही है. कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए मेडिकल स्टाफ की ज्यादा से ज्यादा जरूरत पड़ सकती है, जिसको देखते केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने लेटर लिखकर सभी राज्यों और केंद्रशासित राज्यों को निर्देश जारी किया है.

प्रधानमंत्री 11 मई को एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक करेंगे. इस दौरान अर्थव्यवस्था सहित कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. ये जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्विटर पर कहा कि वह वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोपहर लगभग तीन बजे यह बैठक करेंगे.

17 मई को लॉकडाउन की डेडलाइन है, ऐसे में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने और कन्टेनमेंट जोन में महामारी से निपटने को लेकर बैठक में चर्चा होगी. दो बार पहले ही लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक आज, लॉकडाउन पर होगा फैसला?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×