ADVERTISEMENTREMOVE AD

IIT-IIM में प्लेसमेंट सीजन शुरू, सबसे बड़ा ऑफर होगा इतने करोड़ का

कई IIT संस्थानों ने इस साल नई कंपनियों को बुलाया है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में प्लेसमेंट सीजन शुरू हो चुका है. इस बार कई कंपनियां छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा सैलरी पैकेज और इंटरनेशनल ऑफर देने की तैयारी में हैं. टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट इस साल IIT के टॉपर छात्रों को 1.39 करोड़ की सैलरी पैकेज ऑफर कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इकनामिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल माइक्रोसॉफ्ट, IIT के छात्रों को सबसे बड़ा पैकेज ऑफर कर सकती है. माइक्रोसॉफ्ट अपने रेडमंड हेडक्वॉर्टर में ज्वाइन करने वालों को करीब 1.39 करोड़ रुपये सालाना की सैलरी पैकेज ऑफर कर सकती है. कंपनी लगभग $108,000 सालाना की बेस सैलरी ऑफर कर रही है और $21,600 का परफॉर्मेंस बोनस, करीब $15,000 का ज्वाइनिंग बोनस, करीब $70,000 के रेस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट को जोड़ने से कुल सैलरी लगभग 1.39 करोड़ हो जाएगी.

पिछले साल ओरेकल ने करीब 93 लाख का ऑफर दिया था. अगर माइक्रोसॉफ्ट 1.39 करोड़ की पैकेज ऑफर करती है, तो ये सबसे बड़ा ऑफर होगा. 
0

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों में भी मौके

इकनामिक टाइम्स के मुताबिक, ऊबर टेक्नोलाजी इस साल 99.87 लाख रुपये ($155,0000) का पैकेज ऑफर कर रही है, लेकिन इसका टोटल पैकेज माइक्रोसॉफ्ट से कम हैं, क्योंकि ऊबर का बोनस और स्टॉक ऑप्शंस कम रहेगा. कोरियाई कंपनी सैमसंग 96.8 लाख ($150,000) का पैकेज ऑफर करने के लिए तैयार है. अमेरिका की क्लाउड डेटा मैनेजमेंट कंपनी रूब्रिक 74 लाख रुपये ($115,000) का पैकेज ऑफर कर रही है.

प्लेसमेंट सेल के मुताबिक, कंपनियां ये पैकेज कानपुर, बॉम्बे, मद्रास, बीएचयू (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) और रुड़की जैसे संस्थानों के लिए ऑफर कर सकती है. कई आईआईटी संस्थानों ने इस साल नई कंपनियों को बुलाया है. इस वजह से IIT में प्री-प्लेसमेंट ऑफर की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

आईटी के अलावा अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों में भी इस बार नौकरियों की भरमार देखी जा सकती है. कहा जा रहा है कि इन कंपनियों के सैलरी पैकेज भी काफी बेहतर रहने वाले हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×