देहरादून में स्कूली छात्रा से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें गैंगरेप के आरोपी चार छात्रों के अलावा स्कूल प्रबंधन के पांच लोग शामिल हैं.
स्कूल प्रबंधन के लोगों पर सबूत मिटाने और पीड़िता पर दबाव बनाने का आरोप है.
गैंगरेप का यह मामला 14 अगस्त का है. देहरादून की बोर्डिंग स्कूल में दसवीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा को उसका एक सहपाठी उसे होस्टल के पीछे यह कहकर बुलाकर ले गया कि वहां उसे एक टीचर बुला रहे हैं. जब वह वहां पहुंची, तो एक अन्य सहपाठी और दो अन्य सीनियर छात्र पहले से वहां पहले से मौजूद थे. ये लोग उसे जबरदस्ती झाड़ियों में ले गये और उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया.
इसके बाद लड़की की बड़ी बहन ने इस वारदात की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी. पीड़िता का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन कोई कार्रवाई करने की बजाए मामले को दबाने में लग गया.
घटना के एक महीने बाद पीड़िता की तबीयत खराब होने के बाद उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया. मेडिकल जांच में पीड़िता के प्रेग्नेंट होने की बात सामने आई. इसके बाद से स्कूल प्रबंधन के लोग पीड़िता पर गर्भपात करवाने का दबाव बनाने लगे.
पीड़ित की बड़ी बहन ने इस मामले की जानकारी देहरादून में रह रहे अपने रिश्तेदार को दे दी. इसके बाद सोमवार को मामले में शिकायत दर्ज की गई. पीड़िता की तरफ से दर्ज FIR में चार छात्रों और स्कूल प्रबंधन के पांच लोगों के नाम लिखाए गए थे. ये लोग फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं. चारों आरोपी नाबालिग हैं, जिनकी उम्र 16 से 18 साल के बीच में बताई जा रही है.
(इनपुट भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)