बीजेपी के नेता एमजे अकबर पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे. करीब-करीब 20 महिला पत्रकारों ने पूर्व मंत्री एमजे अकबर पर यौन शोषण और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए. उसके बाद चारों तरफ से दबाव बना तो एमजे अकबर ने अपने मंत्री पद (विदेश राज्य मंत्री) से इस्तीफा दिया लेकिन वाराणसी पर मनाए जा रहे प्रवासी भारतीय दिवस की बुकलेट पर एमजे अकबर अब भी मंत्री बने हुए हैं.
दरअसल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस की रविवार को शुरुआत हो गई है. कार्यक्रम में 85 देशों से आए एनआरआई(प्रवासी भारतीय) को आयोजकों की तरफ से बुकलेट बांटे गए. इस फोटो बुकलेट में पूर्व विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर का फोटो भी छपा हुआ है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच रहा है.
दुनियाभर से पहुंचे हुए प्रतिनिधिमंडल को जो बुकलेट बांटे गए उसमें केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र है. इस बुकलेट में अभी भी एमजे अकबर को विदेश राज्य मंत्री बताया जा रहा है.
बुकलेट के कवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह के साथ पूर्व मंत्री एमजे अकबर की तस्वीर चस्पा है.
आपको बता दें कि एमजे अकबर ने #MeToo अभियान के दौरान लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद दबाव में आकर मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. उस दौरान केंद्र सरकार के इस मंत्री की हर तरफ से तीखी आलोचना हुई थी. 2016 में एमजे अकबर ने विदेश राज्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
तीन दिन चलेगा प्रवासी भारतीय दिवस समारोह
21 जनवरी से 23 जनवरी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का आयोजन चलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 22 जनवरी को इसमें शिरकत करेंगे.
सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर समेत अन्य देश-विदेश के बड़े नेताओं की मौजूदगी में इसकी शुरुआत हुई. पहले दिन यहां कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी, जबकि देर रात को योगी आदित्यनाथ की तरफ से सभी के लिए डिनर का आयोजन किया गया है.
ये भी पढ़ें : योगी जी, खेती-किसानी की कीमत पर कब तक चलेगी ‘गोसेवा’?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)