प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसदों से उनके निर्वाचन क्षेत्रों में ‘पदयात्रा’ शुरू करने का निर्देश दिया है. पीएम मोदी ने कहा है कि पार्टी के सांसद 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) से 31 अक्टूबर (वल्लभभाई पटेल की जयंती) के बीच 150 किलोमीटर की पदयात्रा करें. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 9 जुलाई को इस बात की जानकारी दी.
पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्यसभा सांसदों को भी उन निर्वाचन क्षेत्रों में जाना चाहिए, जहां बीजेपी कमजोर है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया, ‘’मोदीजी ने सांसदों से कहा कि हर निर्वाचन क्षेत्र में 150 ग्रुप बनाए जाने चाहिए, जो 150 किलोमीटर की दूरी तय करें और पार्टी के सांसद भी इन ग्रुप का हिस्सा बनें.’’
इसके साथ ही मेघवाल ने बताया कि यह विचार जनता के बीच पहुंचकर सरकार के कामकाज पर उसका फीडबैक लेने से जुड़ा है. मेघवाल के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा है कि इन पदयात्राओं में गांवों और गांधी पर फोकस किया जाना चाहिए. पीएम मोदी ने सांसदों से कहा है कि वे जनता के बीच जाकर गांधी के विचारों पर चर्चा करें.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि सांसदों की पदयात्राओं के दौरान गांवों में पौधारोपण अभियान और शून्य लागत के साथ खेती करने को भी बढ़ावा दिया जाएगा.
एक सांसद ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, “प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि संकल्प पत्र (चुनाव घोषणापत्र) में हमने जो कुछ भी कहा वह भविष्य के हमारे विजन में दिखना चाहिए.’’ बता दें कि बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)