ADVERTISEMENTREMOVE AD

6 महीने से केंद्र ने नहीं किया काम,इसलिए कोरोना में फंसा भारत:ममता

केंद्रीय मंत्रियों ने 6 महीने में सिवाए बंगाल आने और सत्ता पर कब्जा करने की कोशिश के अलावा कोई काम नहीं किया: ममता

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को केंद्र सरकार पर देश को कोरोना की तबाही तक धकेलने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्रियों ने पिछले 6 महीने में महामारी से निपटने के लिए कोई काम नहीं किया. इस दौरान यह लोग बस नियमित तौर पर बंगाल आते रहे, ताकि सत्ता पर कब्जा कर सकें. इसलिए आज देश कोविड संकट में घिर चुका है.

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर अपनी हार से बौखलाकर हिंसा का आरोप भी लगाया. उन्होंने यह बातें शनिवार को विधानसभा में स्पीकर के चुनाव के बाद कहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
77 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने बंगाल में हुई हिंसा के खिलाफ स्पीकर के चुनाव का बॉयकॉट किया था. टीएमसी के विधायक बिमन बंदोपाध्याय को लगातार तीसरी बार स्पीकर चुना गया है.

पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार को राज्य में 127 लोगों की कोरोना से मौत हुई, वहीं 19436 नए मामले सामने आए हैं.

चुनाव आयोग में किया जाए आपात सुधार : ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने बीजेपी द्वारा चुनाव में बड़ी मात्रा में पैसे खर्च करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में आपात सुधार की मांग भी की.

ममता बनर्जी ने कहा, "चुनाव आयोग में तुरंत सुधार किए जाने की जरूरत है. बीजेपी ने अपने नेताओं के लिए कई होटल बुक किए, इनमें केंद्र और दूसरे राज्यों के नेता शामिल थे. मैं नहीं जानती कि प्लेन और होटल में कितना पैसा खर्च किया गया. यहां पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा था. अगर वे लोग इसकी जगह वैक्सीन देते, तो राज्य के लिए बेहतर होता."

पश्चिम बंगाल में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. इनमें 213 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस को जीत मिली है. वहीं 77 सीटों पर बीजेपी विजयी रही है. 294 सीटों वाली विधानसभा में 2 सीटों पर प्रत्याशियों के निधन के चलते वोटिंग नहीं हुई थी.

पढ़ें ये भी: मुंबई मॉडल के आधार पर कोरोना की दूसरी लहर से निपटेगा बेंगलुरु

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें