बिश्केक में SCO समिट में दो दिन में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच दुआ-सलाम हुई है.
इससे पहले दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की बिश्केक में मौजूदगी को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थीं. SCO समिट के पहले दिन दोनों नेताओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी.
लीडर्स लाउंज में हुई मुलाकात
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी की अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान से एससीओ समिट के लीडर्स लाउंज में मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे का अभिभादन किया. हालांकि, यह कोई औपचारिक मुलाकात नहीं थी. दोनों देशों के प्रधानमंत्री एससीओ समिट में शामिल होने बिश्केक पहुंचे हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दो हफ्ते पहले द्विपक्षीय वार्ता को फिर से शुरू करने पर जोर देते हुए अपने-अपने भारतीय समकक्षों को अलग-अलग पत्र लिखा था. इसके बाद ही दोनों नेताओं के बीच खुशनुमा मुलाकात हुई.
पठानकोट आतंकी हमले के बाद से बंद है बातचीत
जनवरी 2016 में आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस को निशाना बनाया था. इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत बंद है. भारत ने पाकिस्तान को दो टूक कहा है कि आतंक और बातचीत दोनों एक साथ नहीं चल सकते हैं.
कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया था. बाद में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया.
इमरान खान ने पीएम मोदी को फोन पर दी थी जीत की शुभकामना
इमरान खान ने बीते लोकसभा चुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद 26 मई को पीएम मोदी को फोन कर शुभकामनाएं दी थीं. इस दौरान इमरान खान ने पीएम मोदी से दोनों देशों के लोगों की भलाई के लिए एक साथ काम करने की इच्छा जताई थी.
इस पर पीएम मोदी ने कहा था कि विश्वास और आतंकवाद से मुक्त वातावरण बनाना क्षेत्र में शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक है.
(इनपुटः PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)