ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में Monkeypox का पहला मामला, केजरीवाल बोले- घबराने की जरूरत नहीं

Delhi Monkeypox Case: 31 वर्षीय मरीज को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का पहला मामला सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. मरीज को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक 31 वर्षीय मरीज को बुखार और त्वचा पर घाव होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस मरीज की कोई फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घबराने की जरूरत नहीं- केजरीवाल

दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, "रोगी स्थिर है और ठीक हो रहा है. घबराने की कोई जरूरत नहीं है. स्थिति नियंत्रण में है. हमने एलएनजेपी में एक अलग आइसोलेशन वार्ड बनाया है.

देश में अबतक 4 मामले आए सामने

देश में मंकीपॉक्स के अबतक 4 मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली के अलावा केरल में 3 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. यहां मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि 14 जुलाई को हुई थी. उसके बाद 18 जुलाई को दूसरा और 22 जुलाई तीसरा मामला सामने आया था. ये तीनों ही मरीज यूएई से लौटे थे और वहीं पर ये किसी संक्रमित के संपर्क में आए थे.

WHO ने घोषित की ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी

दुनियाभर में तेजी से फैल रहे मंकीपॉक्स को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 70 देशों में मंकीपॉक्स के मरीज मिल चुके हैं और यह तेजी से फैल रहा है.

WHO के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा कि monkeypox का प्रकोप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता करने वाला है. डॉ. टेड्रोस ने कहा कि फिलहाल मंकीपॉक्स का यह प्रकोप उन पुरुषों पर केंद्रित है, जो पुरुषों के साथ संबंध रखते हैं, खासकर उन लोगों के साथ जिनके कई यौन साथी हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें