26/11 के आतंकी हमले में अपने माता-पिता को खोने वाला मोशे 9 साल बाद इजरायल से भारत लौटा है. मुंबई एयरपोर्ट पर मोशे का जोरदार स्वागत किया गया. 26/11 आतंकी हमले में मोशे के माता-पिता मारे गए थे, इस वक्त मोशे सिर्फ 2 साल का था. आज वो 11 साल का हो चुका है.
2008 में जब आतंकियों ने मुंबई पर हमला किया था, इस वक्त मोशे अपने माता-पिता के साथ मुंबई के नरीमन हाउस में रहता था. आतंकियों ने नरीमन हाउस को भी निशाना बनाया था, जिसमें मोशे के पिता रब्बी गेव्रिएल और मां रिवका होल्ट्जबर्ग की हत्या कर दी गई थी . 2 साल का मासूम मोशे अपने पिता की लाश के पास बैठकर रो रहा था.
मोशे की आंखों के सामने हुई थी माता-पिता की हत्या
मोशे को देखकर उस वक्त दुनिया भर के लोगों की आंखों में आंसू आ गए थे. एक मासूम बच्चा, जिसे ये पता भी नहीं था कि उसके साथ क्या हुआ है. आतंकियों ने एक झटके में मासूम को अनाथ कर दिया था, इस वक्त मोशे की नैनी ने अपनी जान पर खेलकर उसकी जान बचाई थी उस हादसे के बाद मोशे के दादा-दादी उसे इजरायल लेकर चले गए.
पीएम मोदी जब इजरायल के दौरे पर गए थे तो उन्होंने मोशे से मुलाकात की थी और उन्हें भारत आने न्योता दिया था.
ये भी पढ़ें-
तस्वीरों में: 26/11 का वो हमला जिसने आतंक का चेहरा बदल कर रख दिया
भारत आने के बाद एक बार फिर मोशे उस घर में जाएगा, जहां उसके बचपन की कभी ना भूलने वाली यादें सिमटी हैं. आतंकवादी हमले के शिकार हुए नरीमन हाउस को स्मारक में बदला जाएगा. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मुंबई दौरे के दौरान औपचारिक रूप से इसकी घोषणा की जाएगी.
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)