ADVERTISEMENTREMOVE AD

Noida Society case:मोदी के मंत्री बोले-मुझे शर्म आती है कि UP में हमारी सरकार है

कथित बीजेपी नेता ने पहले Omax सोसायटी की महिला से बदसलूकी की फिर उसके गुर्गे सोसायटी में घुस आए

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले दिनों नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी (Grand Omax Housing Society) में कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) का एक महिला के साथ बदतमीजी करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. रविवार नेता के कुछ समर्थक सोसायटी में घुस आए और लोगों के साथ उन्होंने जमकर बदतमीजी की. इस दौरान इन लोगों ने गार्ड्स की भी पिटाई की.

हंगामे के बाद नोएडा के सांसद महेश शर्मा (MP Mahesh Sharma) भी सोसायटी में पहुंचे. पूरे मामले में उन्होंने फोन पर ही उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी से बात की. एक वीडियो में वह यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि "हमें शर्मिंदगी महसूस हो रही कि हमारी सरकार है, पता करिए 15 लड़के सोसायटी में कैसे घुस आए."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला को दी जा रही गालियों का वीडियो के वायरल होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया था. मामला दर्ज होने के बाद से त्यागी फरार चल रहा है. वहीं बीजेपी उससे अपने संबंधों से पल्ला झाड़ने में लगी है.

श्रीकांत त्यागी पर आरोप है कि वो पेड़ लगाने की आड़ में सोसायटी की जमीन पर कब्जा कर रहा था. ऐसा त्यागी 2019 से ही कर रहा था.

क्या है आज का पूरा मामला

नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी में रविवार रात करीब आठ बजे 15 से ज्यादा अज्ञात लडके घुस आए. सिक्योरिटी गार्ड्स की पिटाई होने से मचे शोर-शराबे पर रेजिडेंटस अपने फ्लैट से बाहर निकल आए. इन लडकों के आने का मकसद पूछा गया तो पता चला कि वे श्रीकांत त्यागी के फ्लैट पर जा रहे हैं.

इस दौरान वाद-विवाद बढ़ गया. सोसायटी के रेजिडेंट्स के मुताबिक यह लड़के उस महिला का फ्लैट खोज रहे थे, जिसके साथ श्रीकांत का विवाद हुआ था. रेजिडेंटस का आरोप है कि विरोध करने पर बाहरी लडकों ने उन पर पत्थर बरसाए. हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची.

पुलिस ने करीब पांच-छह लडकों को पकड लिया है, बाकी फरार हो गए. इसमें एक लडके का नाम लोकेंद्र त्यागी बताया गया है, जो गाजियाबाद जिले में मोदीनगर क्षेत्र के गांव डबाना का रहने वाला है. फेसबुक पर लोकेंद्र के कई बीजेपी नेताओं संग फोटो मौजूद हैं.

पढ़ें ये भी: Noida: BJP नेता ने सोसायटी में महिला को दी गंदी गालियां, NCW ने लिया संज्ञान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×