ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: रीवा में मंदिर से टकराया विमान, पायलट की मौत, को-पायलट भी घायल

दुर्घटना के समय ये प्लेन पहले एक पेड़ से टकराया, फिर उसके बाद मंदिर के गुंबद से टकराकर जमीन पर गिर गया.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा में ट्रेनिंग के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई. वहीं को-पायलट घायल हो गया है. 5 जनवरी की रात विमान एक मंदिर से टकराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये घटना रीवा (Rewa) जिले के चोरहटा के उमरी गांव के पास की बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार, 5 जनवरी की रात मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक विमान कथित तौर पर एक मंदिर और पेड़ से टकरा जाने से एक पायलट की मौत हो गई और को-पायलट घायल हो गया है.

फाल्कन एविएशन एकेडमी का एक विमान कल रात करीब 11:30-12ः00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान पर दो सदस्य थे, ट्रेनर की मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
नवनीत भसीन, एसपी रीवा
दुर्घटना के समय ये प्लेन पहले एक पेड़ से टकराया, फिर उसके बाद मंदिर के गुंबद से टकराकर जमीन पर गिर गया.

हादसा इतना भीषण था कि पायलट की मौके पर ही मौत हो गई

(फोटो: द क्विंट)

दुर्घटना के समय ये प्लेन पहले एक पेड़ से टकराया, फिर उसके बाद मंदिर के गुंबद से टकराकर जमीन पर गिर गया.

ये वो गुंबद है जिससे विमान कल रात कथित तौर पर टकरा गया था. 

(फोटो: द क्विंट)

दुर्घटना के समय ये प्लेन पहले एक पेड़ से टकराया, फिर उसके बाद मंदिर के गुंबद से टकराकर जमीन पर गिर गया.

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.

(फोटो स्पेशल अरेंजमेंट/द क्विंट द्वारा)

हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक पायलट की पहचान कप्तान विमल कुमार के रूप में की गई है, जो अपने ट्रेनी पायलट  सोनू यादव को ट्रेंनिंग दे रहा था और इसी दौरान विमान पेड़ और मंदिर के गुंबद से टकरा गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×