ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवराज के मंत्री ने कहा- बिजली नहीं आई तो उल्टा लटका दूंगा

ग्रामीणों ने की थी बिजली न आने की शिकायत.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश में चल रहे ‘ग्राम उदय से भारत उदय’ अभियान के तहत गुना जिले में ग्राम संसद में हिस्सा लेने पहुंचे राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव का आक्रामक रूप देखने को मिला.

ग्राम संसद के दौरान ग्रामीणों के बिजली की समस्या बताए जाने पर उन्होंने मंच से ही अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गांव को 24 घंटे बिजली नहीं मिली, तो बिजली अधिकारियों को उल्टा लटका देंगे.

अगर गांव में 24 घंटे बिजली नहीं आई तो अफसरों को उल्टा लटका दूंगा.
गोपाल भार्गव, ग्रामीण विकास मंत्री, मध्यप्रदेश सरकार

भार्गव सोमवार को मगराना ग्राम पंचायत की ग्राम संसद में हिस्सा लेने पहुंचे थे. यहां मौजूद ग्रामीणों ने बिजली संबंधी समस्या सामने रखी. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली न होने की वजह से पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है.

इस पर भार्गव ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बिजली के कारण कोई भी योजना बंद नहीं होगी. सरकार ने बिजली कंपनी को सभी 23 हजार गांवों में 24 घंटे बिजली देने के निर्देश दिए हैं. मध्य प्रदेश राज्य सरकार ग्रामीणों को सस्ती दर पर बिजली देने के लिए सब्सिडी का ऐलान भी कर चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×