ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी ने स्वतंत्रता दिवस पर लद्दाख में लहराया तिरंगा, 10 तस्वीरें

देखिए- धोनी की 15 दिनों की ट्रेनिंग से जुड़ी 10 तस्वीरें

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि पा चुके महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नवगठित केंद्र शासित राज्य लद्दाख में तिरंगा लहराया. वर्ल्ड कप दौरे से लौटने के बाद धोनी क्रिकेट से ब्रेक लेकर इस समय टेरिटोरियल आर्मी के साथ जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी पर हैं. धोनी 31 जुलाई को 15 दिन की ट्रेनिंग पर अपनी यूनिट 106 पैरा टीए में खुनमू पहुंचे थे. धोनी की 15 दिनों की ट्रेनिंग गुरुवार को पूरी हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लद्दाख में लहराया तिरंगा

हाल ही में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन बिल पास करके लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया है. इस खास मौके पर धोनी नवगठित केंद्र शासित राज्य लद्दाख में स्वतंत्रता दिवस मनाने बुधवार को ही वहां पहुंच गए थे. गुरुवार को धोनी आर्मी कैंप में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद वह आर्मी के जनरल हॉस्पिटल भी पहुंचे.

देखिए- धोनी की 15 दिनों की ट्रेनिंग से जुड़ी 10 तस्वीरें
आर्मी कैंप में लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी
(फोटोः @DDNational )

रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी ट्रेनिंग के आखिरी दिन यानी 15 अगस्त को सियाचिन जाएंगे. धोनी यहां समझेंगे कि किन परिस्थितियों में जवान देश की रक्षा में तैनात हैं और किस तरह वहां ट्रेनिंग होती है.

इसके बाद वह सियाचिन वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.

0

आर्मी कैंप में ड्यूटी पर हैं धोनी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी बीते 5 अगस्त को आर्मी की 15 कोर के हेडक्वॉर्टर पहुंचे थे. यहां उन्होंने जवानों के साथ वक्त बिताया और रूटीन ट्रेनिंग में हिस्सा लिया. इसके बाद 6 अगस्त को धोनी बारामूला पहुंचे. यहां उनकी ट्रेनिंग हुई.

देखिए- धोनी की 15 दिनों की ट्रेनिंग से जुड़ी 10 तस्वीरें

7 अगस्त को धोनी उरी पहुंचे. यहां भी उनकी ट्रेनिंग हुई. 8 अगस्त को धोनी साउथ कश्मीर के अनंतनाग में थे, जिसके बाद वह फिर से अपनी यूनिट 106 पैरा टीए आ गए. 12 अगस्त को धोनी लेह पहुंचे और यह दिन एक्लेमटाइजेशन में बिताया. 13 अगस्त को धोनी आर्मी की एक फॉर्मेशन में गए. 14 अगस्त को भी ट्रेनिंग की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी की फायरिंग ट्रेनिंग

रिपोर्ट्स की मानें तो महेंद्र सिंह धोनी को फायरिंग की ट्रेनिंग दी गई. साथ ही उन्हें ये भी बताया गया कि आतंकवाद प्रभावित इलाकों में किस तरह से पेट्रोलिंग होती है.

देखिए- धोनी की 15 दिनों की ट्रेनिंग से जुड़ी 10 तस्वीरें
फायरिंग की ट्रेनिंग लेते धोनी

आर्मी सूत्रों ने कहा कि फायरिंग के साथ ही ट्रेनिंग के दौरान धोनी को बैटल क्राफ्ट भी बताया गया. यानी किस तरह दुश्मन को मारना है और किस तरह दुश्मन का निशाना बनने से खुद को बचाना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जवानों को बताईं क्रिकेट की बारीकियां

आर्मी कैंप में धोनी का सारा फोकस इस ट्रेनिंग पीरियड में ट्रेनिंग और इंटरेक्शन पर था. जहां इंटरेक्शन के दौरान जवानों ने धोनी से क्रिकेट के गुर पूछे, वहीं ट्रेनिंग के दौरान जवानों ने धोनी को कभी पेट्रोलिंग की बारीकियां बताई तो कभी बताया कि फायरिंग के दौरान किस तरह खुद को झटके से बचाना है.

देखिए- धोनी की 15 दिनों की ट्रेनिंग से जुड़ी 10 तस्वीरें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेनिंग में धोनी का आखिरी दिन

धोनी ने 31 जुलाई को ड्यूटी संभाली थी और वे 15 अगस्त तक अपनी बटालियन के साथ रहेंगे.

देखिए- धोनी की 15 दिनों की ट्रेनिंग से जुड़ी 10 तस्वीरें

साल 2011 में सेना से जुड़ने वाले धोनी ट्रेनिंग कैंप में सेना के विमान से पांच पैराशूट जंप लगाकर क्वालिफाइड पैराट्रूार भी बन गए थे. इस दौरान पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी की जिम्मेदारी उन पर होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्मी स्कूल में बच्चों से मिले धोनी

अपनी ट्रेनिंग के दौरान महेंद्र सिंह धोनी हंदवाड़ा के बुदकोट में स्थित आर्मी गुडविल स्कूल भी गए और यहां उन्होंने स्कूली बच्चों से भी बात की.

देखिए- धोनी की 15 दिनों की ट्रेनिंग से जुड़ी 10 तस्वीरें
देखिए- धोनी की 15 दिनों की ट्रेनिंग से जुड़ी 10 तस्वीरें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी पर पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी की जिम्मेदारी

देखिए- धोनी की 15 दिनों की ट्रेनिंग से जुड़ी 10 तस्वीरें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 2011 में सेना से जुड़े थे धोनी

देखिए- धोनी की 15 दिनों की ट्रेनिंग से जुड़ी 10 तस्वीरें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल ही में सेना प्रमुख विपिन रावत ने बताया था कि धोनी ने अपनी बेसिक ट्रेनिंग पूरी कर ली है और उन्होंने अपनी ड्यूटी पूरी करने की इच्छा जताई है.

उन्होंने कहा था, "जब एक भारतीय नागरिक सेना की वर्दी पहनना चाहता है तो उसे इससे जुड़े सभी कामों को करने के लिए तैयार रहना पड़ता है. धोनी ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है और हमें पता है कि धोनी भी इस काम को पूरा करने में सक्षम हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×