ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविड सेंटर बनाए जाएंगे राज्यों के हज हाउस, नकवी ने की घोषणा

भारत में कोरोना वायरस के मामले रोज रिकॉर्ड बना रहे हैं. देश में एक्टिव केसों की संख्या 28 लाख पार कर गई है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोना के रिकॉर्ड आंकड़ों के बीच, अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय ने घोषणा की है कि अलग-अलग राज्यों में मौजूद हज हाउस को कोविड केयर सेंटर में बदला जाएगा. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री, मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट कर बताया कि हज हाउसों का इस्तेमाल अस्थायी कोरोना केयर सेंटर के तौर पर किया जाएगा.

अपने ट्वीट में नकवी ने लिखा, “ये तय किया गया है कि राज्यों में हज हाउसों का इस्तेमाल अस्थायी कोरोना केयर सेंटर के तौर पर किया जाएगा.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात, कर्नाटक, केरल, दिल्ली, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, राजस्थान, बिहार, झारखंड और त्रिपुरा में मौजूद हज हाउस को सेंटर में तब्दील किया जाएगा.

0

कोरोना की दूसरी लहर लाई त्रासदी

भारत में कोरोना वायरस के मामले रोज रिकॉर्ड बना रहे हैं. देश में 26 अप्रैल को 3.52 लाख केस सामने आए, जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. भारत में अप्रैल की शुरुआत से ही केसों में तेजी देखी जा रही है.

देश में एक्टिव केसों की संख्या 28 लाख पार कर गई है. अब तक 1.95 लाख लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं.

एक्सपर्ट्स का अंदाजा है कि मई में दूसरी लहर का पीक आ सकता है और रोजाना आने वाले केसों की संख्या भी बढ़ सकती है. मिशीगन यूनिवर्सिटी में एपिडिमियोलॉजिस्ट और बायोस्टेटीशियन, प्रोफेसर डॉ. भ्रमर मुखर्जी का कहना है कि मई में केसों की संख्या रोजाना 8 से 10 लाख हो सकती है और मरने वालों का आंकड़ा 4500 प्रतिदिन तक पहुंच सकता है.

इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड एवॉल्यूशन (IHME) ने अपनी सांख्यिकी रिपोर्ट में भी बताया है कि भारत में जारी कोरोना लहर का पीक मई महीने के बीच में आ सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें