रिश्वत लेने के मामले में मुंबई से राजस्थान आए क्राइम ब्रांच के दो पुलिसकर्मियों को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला शनिवार का है, उदयपुर (Udaipur) की एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) टीम ने मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) के दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4,97,000 रुपये बरामद किए हैं.
दोनों पर आरोप है कि कथित तौर पर एक आरोपी जिसपर एफआईआर दर्ज है उसे गिरफ्तार न करने की एवज में या उसके मामले को कमजोर करने के लिए रिश्वत के रूप में पैसा लिया गया था.
वसई क्राईम ब्रांच में सहायक निरीक्षक ज्ञानेश्वर जगताप और हैड कांस्टेबल प्रशान्त पाटील किसी आरोपी को गिरफ्तार करने उदयपुर आए थे. एसीबी की उदयपुर यूनिट ने गोपनीय सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच के दोनों पुलिसकर्मियों को वापस लौटते वक्त तलाशी के नाम पर गाड़ी रुकवाई जिसमें से रिश्वत की रकम बरामद की गई.
उदयपुर एसीबी के एडिशनल एसपी उमेश ओझा ने बताया, "उदयपुर एसीबी को सूचना मिली थी कि इस मामले में आरोपी को रिहा करने के लिए 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई है. 4.97 लाख रुपये में मामला तय हुआ. सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने ज्ञानेश्वर जगताब एपीआई और मुंबई क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल प्रशांत पाटिल को राशि के साथ गिरफ्तार किया, मामले में पूछताछ जारी है."
इनपुट क्रेडिट: पंकज सोनी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)