ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई का होटल हयात रेजिडेंसी हुआ बंद, सैलरी देने तक के पैसे नहीं

वित्तीय संकट का सामना कर रहे हॉस्पिटेलिटी सेक्टर की हालत खराब है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना संकट की वजह से वित्तीय संकट का सामना कर रहे हॉस्पिटेलिटी सेक्टर की हालत खराब है. अब मुंबई का नामी लग्जरी 5 स्टार होटल हयात रेजिडेंसी अनिश्चित काल के लिए बंद हो गया है. होटल के अधिकारियों का कहना है कि वित्तीय हालत खराब होने की वजह से उनके पास कर्मचारियों को सैलरी देने के पैसे नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये होटल मुंबई एयरपोर्ट के पास ही स्थित है. एशियन होटल्स वेस्ट लिमिडेट कंपनी के पास इस होटल का स्वामित्व है.

7 जून को होटल की तरफ से शॉर्ट नोटिस जारी किया जिसमें होटल के जनरल मैनेजर हरदीप मरवाह ने कहा कि उनकी पैरेंट कंपनी ने अब होटल चलाने के लिए पैसे नहीं भेजे हैं.

नोटिस में बताया गया-

'सभी रोल ऑन स्टाफ को ये सूचित किया जाता है कि एशियल होटल वेस्ट लिमिटेड, हयात रेजिडेंसी मुंबई के मालिक की तरफ से फंड नहीं आ रहे हैं. हम लोगों की सैलरी देने और होटल चलाने में सक्षम नहीं हैं. इसी वजह से ये तय किया गया है कि तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से होटल में कामकाज नहीं होगा. अगले नोटिस तक होटल बंद रहेगा.'
0

कोरोना काल में हॉस्पिटेलिटी सेक्टर पर बुरा असर

कोरोना वायरस संकट की दस्तक के साथ ही हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में पर सबसे बुरा असर पड़ा है. जनवरी 2020 से अब जून 2021 हो गया है लेकिन कोरोना वायरस के खतरनाक संक्रमण की वजह से लोग खुलकर बाहर नहीं निकल रहे हैं, इसकी वजह से होटल इंडस्ट्री आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है. बीते साल नवंबर, दिसंबर में जब हालात सुधरे थे तो लगा कि अब हॉस्पिटल सेक्टर में फिर से रौनक लौटेगी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने उन उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया.

मुंबई भारत की आर्थिक राजधानी है, हॉस्पिटेलिटी सेक्टर के लिए ये दिल्ली के अलावा दूसरा बड़ा ठिकाना है. 7 जून को मुंबई में कोरोना के 728 नए केस सामने आए हैं, वहीं 28 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. दूसरी लहर में महाराष्ट्र में भी भयानक हालात का इंडस्ट्री पर बुरा असर हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×