ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई आग: बर्थडे केक काटने के बाद ही खत्म हो गई खुशबू की जिंदगी 

जान बचाने के लिए बाथरूम में छिपी महिलाएं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई के कमला हिल्स कैंपस में लगी आग ने एक जिंदादिल लड़की की जान ले ली. 29 साल की खुशबू अपने दोस्तों के साथ अपने जन्मदिन का जश्न मनाने गई थी, लेकिन बर्थडे का केक काटने के कुछ ही मिनटों बाद पब में लगी आग ने उसकी जान ले ली.

खुशबू कमला हिल्स कैंपस के मोजो बार में पार्टी कर रही थी, लेकिन उसे क्या पता था कि ये जन्मदिन उसके जीवन का आखिरी दिन होगा. जब ये हादसा हुआ उस वक्त रेस्टोरेंट की छत पर खुशबू के बर्थडे की पार्टी चल रही थी. इस हादसे में खुशबू के अलावा ज्यादातर महिलाएं ही मौत का शिकार बनीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुलिस के मुताबिक, मोजो लाउंज में ऑल वुमन लास्ट नाइट थीम पर पार्टी भी चल रही थी. इस वजह से इस पब में ज्यादातर महिलाएं ही थी. आग लगने की खबर फैलते ही पब में भगदड़ मच गई.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जान बचाने के लिए बाथरूम में छिपी महिलाएं

आग लगने के वजह से जब बात जान पर बन आई तो काफी महिलाओं को खुद को बचाने के लिए बाथरूम का रास्ता चुना. लेकिन ये तरकीब भी काम न आई. आग का धुंआ बाथरूम में तेजी से घुसा और दम घुटने की वजह से कई महिलाओं की मौत हो गई. खबरों के मुताबिक ज्यादातर महिलाओं की लाश पब के बाथरूम से ही मिली है.

खुशबू के दादा ने किया दर्द बयां

लोग कुचलकर भागते रहे

इस हादसे में बाल-बाल बची डॉ. सुलभा के जी अरोड़ा ने अपने ट्विटर पर इस हादसे की पूरी कहानी बयां कर दी. उन्होंने बताया कि किस तरह लोग अपनी जान बचाने के लिए एक-दूसरे को कुचलकर भाग रहे थे.

डॉक्टर ने सुलभा ने लिखा, "कमला मिल्स में आग रात के 1 बजे के बाद लगी. मैं वहां थी लेकिन जिंदा बचकर निकलने का कोई रास्ता नहीं था. वहां भगदड़ मच गई और किसी ने मुझे धक्का दिया. लोग मेरे ऊपर से भाग रहे थे. मेरे ऊपर की छत भी आग की लपटों में टूटकर नीचे गिर रही थी, फिर भी पता नहीं मैं कैसे बच गई. शायद ऊपरवाले मेरे ऊपर मेहरबान थे. यह मेरी जिंदगी की सबसे डरावनी घटना है जिससे मैं बचकर निकली. मेरी किस्मत अच्छी थी कि मैं इस हादसे में बच गई, लेकिन कुछ लोग खुशनसीब नहीं थे. मृतक और घायल लोगों के लिए मैं प्रार्थना करती हूं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×