मुंबई में कमला मिल्स में लगी आग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जांच कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक, मोजो बिस्त्रो में हुक्कों की वजह से आग लगी थी जो ‘1 Above’ पब की छत तक फैल गई. कमला मिल्स आग्निकांड पर आई फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ये दोनों पब अवैध रूप से चल रहे थे.
रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि हुक्के से निकली चिंगारी ही आग का संभावित कारण हो सकती है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि जलते हुए कोयले को हटाते समय या उसकी आग बढ़ाने के लिए पंखा करते समय आग किसी पर्दे या सजावटी सामान में लग गई.
जांच के दौरान चश्मदीदों ने बताया हादसे से पहले मोजो रेस्तरां में हुक्का सर्व करने की तैयारी की जा रही थी. जिसके बाद ये आग लगी. हालांकि इस रेस्तरां में शराब और हुक्का परोसने की इजाजत नहीं थी. इसके बावजूद यहां अवैध रूप से ये काम किया जा रहा था.
रिपोर्ट के मुताबिक एक इमरजेंसी एक्जिट होने के बावजूद पब के स्टाफ को इसकी जानकारी ही नहीं थी.
14 लोगों की हुई थी मौत
मुंबई के कमला मिल कंपाउंड हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने शुरू में कहा था कि ज्यादातर पीड़ित टॉयलेट में फंसे थे और दम घुटने से लोगों की मौत हो गई थी.
पुलिस ने वन एबव पब के दो मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले रविवार को पुलिस ने पब मालिकों को कथित रूप से पनाह देने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. सोमवार को दोनों प्रबंधकों को कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने दोनों को 9 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. वहीं, पब मालिक अभी तक फरार हैं.
कमला मिल्स कंपाउंड में अवैध निर्माण को लेकर बीएसमी अब कड़ी कार्रवाई कर रही है. अवैध निर्माण तोड़कर रास्ते का चौड़ा किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)