ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में कार से 1 करोड़ 40 लाख रुपये जब्‍त, सारे नए नोट

पुलिस ने एक करोड़ 40 लाख रुपये के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में जगह-जगह बड़े पैमाने पर नए-पुराने नोटों की बड़ी राशि पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. मुंबई के अंधेरी में शुक्रवार देर रात गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पुलिस को एक कार से एक करोड़ 40 लाख रुपये मिले.

मुंबई पुलिस की इस तलाशी अभियान में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि कार से मिले सारे पैसे 2000 रुपये के नए नोट में मिले हैं.

पुलिस ने इस रकम के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब्‍त रकम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि नोटबंदी के बाद से आयकर विभाग लगातार छापे मार रहा है. एक सप्‍ताह के भीतर गोवा के पणजी से 68 लाख के नए नोट बरामद किए गए थे, जबकि चंडीगढ़ से 2 करोड़ 18 लाख रुपये के नए-पुराने नोट मिले थे. दिल्ली के होटल से 3.25 करोड़ रुपये के पुराने नोट जब्‍त किए गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×