ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुग्राम:युवक से मारपीट,जबरन ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाने का आरोप

गुरुग्राम में एक मुस्लिम युवक के टोपी पहनने और जय श्रीराम का नारा नहीं लगाने पर चार अज्ञात लोगों ने उसकी पिटाई कर दी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश के बाद अब देश की राजधानी से सटे गुरुग्राम में एक मुस्लिम युवक से मारपीट की घटना सामने आई है. आरोप है कि शुक्रवार, 25 मई की रात, नमाज से लौटते वक्त कुछ लोगों ने युवक से मारपीट की और उससे टोपी उतरवाकर 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगवाए. पीड़ित बरकत अली ने द क्विंट से बातचीत में अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘मैं नमाज पढ़कर लौट रहा था. कुछ लोग बाइक से आए और मुझसे कहा कि इस क्षेत्र में टोपी पहनने की अनुमति नहीं है. जब मैंने टोपी उतारने से मना कर दिया तो उन्होंने मुझसे बदतमीजी की और मुझे मारा.’
बरकत अली, पीड़ित मुस्लिम युवक
0

बेगूसराय के रहने वाले हैं बरकत अली

बरकत अली बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं. वो अभी 15-20 दिन पहले ही गुरुग्राम आए थे ताकि टेलरिंग का काम सीख सकें. बरकत अली के मुताबिक, चार युवक सदर बाजार लेन में उससे मिले और उसकी टोपी को लेकर उनसे बहस करने लगे. इसके बाद उन लोगों ने जबरदस्ती टोपी उतार ली और फिर थप्पड़ मारा.

बरकत बताते हैं कि थप्पड़ मारने के बाद उन लोगों ने ‘ ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने के लिए भी कहा. जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने बेरहमी से लाठी और डंडों से पिटाई कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आस-पास के लोगों ने की बरकत की मदद

मुसीबत में फंसे बरकत ने मदद के लिए जब गुहार लगाई तो आस-पास के कई सारे लोग वहां उसकी मदद के लिए पहुंच गए. हमलावरों ने जब उन्हें आते देखा तोफरार हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने बताया रोड रेज का मामला,दर्ज किया FIR

गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकेन ने द क्विंट को बताया कि यह रोड रेज का मामला है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बरकत ने शिकायत दर्ज कराते वक्त इस तरह के किसी भी नारे लगाने के लिए मजबूर होने का जिक्र नहीं किया.

हम आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाल रहे हैं. उन्हें पकड़ने की कोशिश जारी है
राजीव कुमार, एसीपी

वहीं गुरुग्राम शहर के एसीपी, राजीव कुमार के मुताबिक, “हमें घटना के बारे में एक शिकायत मिली है और उसके बाद शहर के संबंधित पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 153, 149, 323 और 506 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई. हमने पीड़ित का मेडिकल चेकअप भी करवाया है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×